
IND vs AUS: पर्थ के जिस मैदान पर पहला ODI, वहां फिसड्डी है ऑस्ट्रेलिया, जानें भारत का हाल
AajTak
वनडे सीरीज के लिए गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम गुरुवार सुबह ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. पर्थ के मैदान पर खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस भी की है. रोहित और कोहली के प्रैक्टिस करते कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 19 अक्तूबर यानी शनिवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले पर सभी की नजर होगी. क्योंकि करीब 6 महीने बाद टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली नीली जर्सी में नजर आएंगे. दोनों टीमों के बीच कुल 3 वनडे खेले जाने हैं. इसके बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज होगी. लेकिन क्या आपको पता है कि पर्थ के जिस मैदान पर ये मुकाबला होने जा रहा है वहां का रिकॉर्ड कैसा है...
जानें इस मैदान का रिकॉर्ड
इस मैदान पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने कुल 3 वनडे मैच खेले हैं. उसे अपने तीनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर आखिरी वनडे नवंबर 2024 में खेला था. तब पाकिस्तान ने उसे 8 विकेट से रौंदा था. इससे पहले 2018 में ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड से भी इस मैदान पर शिकस्त झेलनी पड़ी है. यानी इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही प्रैक्टिस में जुटी टीम इंडिया, पर्थ में रोहित-कोहली ने जमकर बहाया पसीना, VIDEO
वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम की बात करें तो इस मैदान पर भारत ने अबतक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. 19 अक्तूबर को टीम इंडिया अपना पहला वनडे मैच इस मैदान पर खेलेगी.
ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय टीम

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












