
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले दिल्ली आएंगे रोहित-विराट! 7 महीने बाद टीम में वापसी
AajTak
भारतीय वनडे टीम 15 अक्टूबर को दो बैचों में दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी, जहां 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी. इसके बाद भारत पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम से दिल्ली में जुड़ेंगे.
भारतीय वनडे टीम 15 अक्टूबर को नई दिल्ली से दो अलग-अलग बैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. उड़ानों की टिकटों और लॉजिस्टिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अंतिम यात्रा कार्यक्रम तय किया जाएगा. भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा, जिसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज भी होगी.
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, खिलाड़ियों का एक समूह सुबह रवाना होगा, जबकि दूसरा दल शाम को उड़ान भरेगा. यह तय करेगा कि लंबी दूरी की फ्लाइट के लिए बिजनेस क्लास टिकट कितनी उपलब्ध हैं.
पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली, साथ ही नव नियुक्त उपकप्तान श्रेयस अय्यर, टीम के बाकी टेस्ट खिलाड़ियों के साथ दिल्ली में जुड़ेंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट और रोहित ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से एक दिन पहले ही नई दिल्ली आ जाएंगे. टीम का पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में 10 रन बनाते ही रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, कोहली-सचिन भी नहीं कर सके ऐसा
अगर चल रहे घरेलू या अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट समय से पहले समाप्त हो जाते हैं, तो वनडे स्क्वाड के खिलाड़ी दिल्ली में एकत्र होने से पहले अपने-अपने घरों पर थोड़े दिन बिता सकते हैं.
भारत यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा और अंतिम टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर तक खेलेगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












