
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में 10 रन बनाते ही रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, कोहली-सचिन भी नहीं कर सके ऐसा
AajTak
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 रन बनाते ही 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे. वहीं विराट कोहली को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 198 रन चाहिए. 19 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों दिग्गज सात महीने बाद वापसी करेंगे.
19 अक्तूबर से टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू हो रहा है. जहां भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस टूर की खास बात ये है कि इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो रही है, जो करीब 7 महीने बाद नीली जर्सी में नजर आएंगे. लेकिन मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही एक खास उपलब्धि भी अपने नाम करेंगे.
एक हजारी क्लब में होंगे शामिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ही धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे है. वो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से भी आगे हैं. रोहित ने अबतक ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 मुकाबलों में 990 रन बनाए हैं. हाईएस्ट स्कोर 171 का रहा है. रोहित ने 74 चौके और 29 छक्के भी लगाए हैं. रोहित का औसत भी 58 से ज्यादा का है. इस दौरान रोहित के बल्ले से 4 शतक और 2 अर्धशतक भी आए हैं.
यह भी पढ़ें: 'टीम कल्चर बिगाड़ सकते थे...', रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी छिनने पर हुआ बड़ा खुलासा!
अगर तीन मैचों की इस सीरीज में रोहित के बल्ले से 10 रन बनते हैं तो ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले वह पहले भारतीय बन जाएंगे.
कोहली भी रच सकते हैं इतिहास

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












