
IND vs AUS: ऋषभ पंत ने बताई सिडनी टेस्ट की कहानी, बोले- बहुत प्रेशर था, इंजेक्शन लेकर बनाए थे 97 रन
AajTak
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीत का सबसे बड़ा हीरो माना जाता है. उन्होंने सिडनी में खेली गई अपनी पारी को लेकर खुलासा किया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दौरे (2020/21) में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. 2018 में पहली बार सीरीज जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में अपनी लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था. इस सीरीज जीत में सबसे अहम योगदान युवा भारतीय खिलाड़ियों का जोश और जज्बा था. इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बड़े हीरो बनकर उभरे थे
ऋषभ पंत ने ड्रीम इलेवन के एक प्रमोशनल वीडियो में ऑस्ट्रेलिया दौरे में आई मुश्किलों को साझा किया. पंत ने बताया कि कैसे ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत उनके लिए सबसे मुश्किल वक्त था. उन्होंने सिडनी में दर्द में खेली गई अपनी 97 रनों की पारी के बारे में विस्तार से बताया.
मुश्किल था ऑस्ट्रेलिया दौरा
24 साल के ऋषभ पंत ने कहा कि दौरे की शुरुआत में ही उन्हें मुश्किलों से गुजरना पड़ा. उस दौरे से पहले पंत वनडे और टी-20 टीम से बाहर हो गए थे, जिसका उन्हें गहरा दु:ख था. लेकिन उन्होंने उस वक्त भी अपनी मेहनत जारी रखी. पंत बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले उनका आत्मविश्वास थोड़ा डिगा हुआ था.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में 36 रनों पर ही सिमट गई थी. इस मुकाबले में मिली बुरी हार के बावजूद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी. भारतीय टीम ने एडिलेड में हार के बाद मेलबर्न और ब्रिस्बेन में जीत दर्ज की थी और सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था. सिडनी टेस्ट में ऋषभ पंत ने 97 रनों की पारी खेली थी.

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












