
ICC Womens World Cup 2025: भारत-श्रीलंका मैच से होगा वर्ल्ड कप का आगाज, 8 टीमों के बीच खेला जाएगा महामुकाबला
AajTak
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 47 साल बाद ICC महिला विश्व कप जीतने के इरादे से श्रीलंका के खिलाफ 2025 वनडे विश्व कप में उतरेगी. कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना के नेतृत्व में टीम हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार फॉर्म में रही है. टूर्नामेंट में आठ शीर्ष टीमें हिस्सा लेंगी.
एशिया कप 2025 के रोमांचक समापन के बाद अब महिला क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है. आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 30 सितंबर से होने जा रहा है. फाइनल मैच 2 नवंबर को होगा. घरेलू मैदानों पर खेलने के फायदे को भुनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार से श्रीलंका के खिलाफ वनडे विश्व कप 2025 के अपने पहले मैच में उतरेगी. टीम का लक्ष्य 47 साल बाद पहला ICC खिताब जीतना है और कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम पूरी तरह तैयार दिख रही है.
विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम इस टूर्नामेंट में अपने घरेलू अनुभव और हालिया शानदार फॉर्म का पूरा फायदा उठाना चाहेगी. यह 13वां महिला क्रिकेट विश्व कप है और भारत में 12 साल बाद आयोजित हो रहा है. टूर्नामेंट में 28 मैच खेले जाएंगे, जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच 5 अक्टूबर को मुकाबला होगा. टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और संभावित फाइनल भी भारत में ही खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: धुआंधार फॉर्म में स्मृति मंधाना... महिला वर्ल्ड कप में 6 बड़े रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब
भारतीय टीम का हालिया फॉर्म
भारतीय टीम का फॉर्म उत्साहजनक है. हाल ही में टीम ने इंग्लैंड को वनडे और टी20 सीरीज़ में हराया, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हार का सिलसिला तोड़ा. उपकप्तान स्मृति मंधाना इस समय बल्लेबाजी की धुरी बनी हुई हैं. वह आईसीसी की नंबर वन महिला बल्लेबाज हैं.
कप्तान हरमनप्रीत बड़े टूर्नामेंटों में हमेशा शानदार प्रदर्शन करती रही हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक और इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया. चोट से उबर चुकी जेमिमा भी अब लय में हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












