
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत की आईसीसी रैंकिंग में तगड़ा उछाल, कोहली टॉप 20 से बाहर, शीर्ष 10 में भारत के 3 गेंदबाज
AajTak
ICC Latest Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा रैंकिंग में न्यूजीलैंड सीरीज के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिला है. ऋषभ पंत की रैंकिंग में उछाल देखने को मिला है. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा की रैंकिंग में गिरावट देखने को मिली है.
ICC Latest Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा रैंकिंग में तगड़ा फेरबदल देखने को मिला है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले हफ्ते मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में प्रदर्शन के बूते बुधवार को ताजा जारी आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पांच पायदान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए. वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली की रैकिंग में तगड़ा बदलाव हुआ है.
ताजा टेस्ट रैकिंग के आने के बाद 8 पायदान फिसलकर विराट कोहली अब 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं रोहित शर्मा को 2 पायदान का नुकसान हुआ है. वह अब 26 वें नंबर पर पहुंच गए हैं. दूसरी तरफ शुभमन गिल 4 पायदान चढ़कर 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं बुमराह नंबर 2 तो अश्विन एक स्थान फिसलकर 5वें नंबर पर आ गए हैं. जडेजा 2 पायदान चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस तरह टॉप 10 में भारत के तीन गेंदबाज आ गए हैं.
वहीं पंत ने मुंबई टेस्ट के दौरान दो अर्धशतकीय पारियां खेलीं, हालांकि भारत तीसरे और अंतिम टेस्ट में हार से सीरीज 0-3 से गंवा बैठा. इस प्रदर्शन से पंत को रैंकिंग में फायदा हुआ. अब यह बाएं हाथ का बल्लेबाज जुलाई 2022 में रैंकिंग में हासिल किए गए अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान से महज एक कदम पीछे है.
शीर्ष टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में शामिल अन्य भारतीय बल्लेबाजों में बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी मौजूद हैं जो एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गए हैं.
भारत के शुभमन गिल ने मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 90 रनों की पारी खेली, जिससे वह चार पायदान के लाभ से 16वें स्थान पर पहुंचे, जबकि न्यूजीलैंड के ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ विल यंग 29 पायदान की उछाल से 44वें स्थान पर काबिज होने में सफल रहे.इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट ने सूची में शीर्ष पर अपनी बढ़त बरकरार रखी है जिसमें विलियमसन, हैरी ब्रुक (तीसरे), जायसवाल (चौथे) और स्टीव स्मिथ (पांचवें) उनके लिए चुनौती हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











