
ICC Test Ranking: रूट को पछाड़ लाबुशेन पहली बार टॉप पर, विराट कोहली को बड़ा नुकसान
AajTak
इसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन एक पायदान की छलांग लगाकर टॉप पर पहुंचे हैं. यह कंगारू बल्लेबाज पहली बार शीर्ष पायदान पहुंचा है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और भारतीय कप्तान विराट कोहली को नुकसान झेलना पड़ा है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को खिलाड़ियों की ताजा टेस्ट रेकिंग जारी की है. इसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन एक पायदान की छलांग लगाकर टॉप पर पहुंचे हैं. यह कंगारू बल्लेबाज पहली बार शीर्ष पायदान पर पहुंचा है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और भारतीय कप्तान विराट कोहली को नुकसान झेलना पड़ा है. 🔝 Labuschagne dethrones Root 💪 Starc makes significant gains Australia stars shine in the latest @MRFWorldwide ICC Men’s Test Player Rankings. 👉 https://t.co/DNEarZ8zhm pic.twitter.com/W3Aoiy3ARP

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











