
ICC Ranking: वनडे रैंकिंग में कैप्टन रोहित शर्मा को नुकसान, बाबर आजम टॉप पर, जानिए विराट कोहली का हाल
AajTak
ICC खिलाड़ियों की ताजा वनडे रैंकिंग जारी की. इसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को नुकसान झेलना पड़ा है. टॉप-10 में गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर्स में रवींद्र जडेजा शामिल...
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (23 मार्च) को खिलाड़ियों की ताजा वनडे रैंकिंग (ODI Ranking) जारी की है. इसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को नुकसान झेलना पड़ा है. जबकि पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम टॉप पर काबिज हैं. वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी अपने दूसरे नंबर पर बरकरार हैं.
दरअसल, बल्लेबाजों की रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक एक पायदान फायदे के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं. रोहित शर्मा एक पायदान फिसलकर चौथे नंबर पर आ गए हैं.
बेयरस्टो और वॉर्नर को भी नुकसान
इनके अलावा साउथ अफ्रीका के ही रासी वैन डेर डुसेन ने दो पायदान की छलांग लगाई और छठे नंबर पर आ गए हैं. इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो 7वें और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर 8वें नंबर पर फिसल गए. दोनों को एक-एक पायदान का नुकसान हुआ. इनके अलावा टॉप-10 में एरॉन फिंच, फखर जमान, जो रूट अपने-अपने पायदान पर बरकरार हैं.
कगिसो रबाडा की टॉप-10 में एंट्री
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा का शानदार प्रदर्शन रहा. उन्होंने 5 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए टॉप-10 में एंट्री की है. वह आठवें नंबर पर आ गए हैं. गेंदबाजों के टॉप-10 में ज्यादा हलचल नहीं हुई है. ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क 9वें और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान 10वें नंबर पर फिसल गए हैं. दोनों को एक-एक पायदान का नुकसान झेलना पड़ा. टॉप-10 गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह अकेले भारतीय हैं, जो छठे नंबर पर बरकरार हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











