
ICC Awards 2021: Marais Erasmus को मिला साल के सर्वश्रेष्ठ अंपायर का खिताब
AajTak
सोमवार को आईसीसी ने अंपायर ऑफ द ईयर के विजेता का ऐलान किया है. साउथ अफ्रीकी अंपायर मराएस एरेसमस (Marais Erasmus) को अंपायर ऑफ द ईयर 2021 घोषित किया गया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से आईसीसी अवॉर्ड्स (ICC Awards 2021) का ऐलान करना लगातार जारी है. सोमवार को आईसीसी ने अंपायर ऑफ द ईयर के विजेता का ऐलान किया है. साउथ अफ्रीकी अंपायर मराएस एरेसमस (Marais Erasmus) को अंपायर ऑफ द ईयर 2021 घोषित किया गया है. Marais Erasmus ने पिछले साल हुए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 वर्ल्डकप फाइनल में अंपायरिंग की थी. ये तीसरी बार है, जब Marais Erasmus को अंपायर ऑफ द ईयर का खिताब मिला है, इससे पहले वह 2016, 2017 में ये खिताब जीत चुके हैं. 🏅 Marais Erasmus, a member of the Elite Panel of ICC Umpires, is the 2021 ICC Umpire of the Year 👏 All the announced awards so far 👉 https://t.co/2SczDfXxGP pic.twitter.com/zaC0BSyMXf

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












