
IAS टीना डाबी ने जैसलमेर से ली विदाई, भावुक पोस्ट से जीता दिल; जानिए क्या ले गईं अपने साथ?
AajTak
IAS Tina Dabi: टीना डाबी और उनके आईएएस पति प्रदीप गवांडे के आंगन में आगामी सितंबर माह में नए मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है. जैसलमेर में ही रहने के दौरान टीना ने राज्य सरकार को अपने को नॉन फील्ड पोस्टिंग का आग्रह किया था. अब यह महिला अफसर यहां से 5 जुलाई को अतिरिक्त जिला कलेक्टर को चार्ज देकर छुट्टियों पर रवाना हो गई.
2015 IAS बैच की टॉपर और राजस्थान कैडर की बहुचर्चित अफसर टीना डाबी 5 जुलाई से मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं. उनके स्थान पर शुक्रवार को 2013 बैच के आशीष गुप्ता के रूप में नया कलेक्टर लगाया गया है. निवर्तमान जिला कलेक्टर टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट में जैसलमेर से अपनी जुड़ी हुई यादों को शेयर किया है. जिले के लोगों को महिला अफसर ने न केवल धन्यवाद दिया है, बल्कि लिखा है कि वे यहां की यादों को संजोकर अपने साथ ले जा रही हैं.
गौरतलब है कि जिला कलेक्टर रह चुकी टीना डाबी और उनके आईएएस पति प्रदीप गवांडे के आंगन में आगामी सितंबर माह में नए मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है. जैसलमेर में ही रहने के दौरान टीना ने राज्य सरकार को अपने को नॉन फील्ड पोस्टिंग का आग्रह किया था, क्योंकि प्रेग्नेंसी की अवस्था में उनसे कार्य करना संभव नहीं हो पा रहा था. उसके बाद यह महिला अफसर यहां से 5 जुलाई को अतिरिक्त जिला कलेक्टर को चार्ज देकर छुट्टियों पर रवाना हो गईं.
इसी बीच, शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर आई उनकी इस भावुक पोस्ट ने आमजन को भाव विभोर कर दिया है. IAS टीना डाबी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा, ''मैं सचमुच सौभाग्यशाली हूं कि मुझे जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के रूप में एक वर्ष तक इस अद्भुत जिले की सेवा करने का अवसर मिला.''
उन्होंने जिले में किए अपने बेहतरीन कार्यों और कुछ बेहतरीन यादों को 10 तस्वीरों के रूप में शेयर किया. जिसमें प्रमुख रूप से स्वच्छ जैसाण, जैसाण शक्ति कार्यक्रम (लेडीज फर्स्ट), बेहतरीन इंटरनेशनल डेजर्ट फेस्टिवल 2023 के आयोजन के साथ नवंबर 2022 में नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम में अखिल भारतीय रैंक 2 हासिल करने जैसी अमेजिंग एक यात्रा रही.
आईएएस डाबी ने आगे लिखा, ''जैसलमेर में काम करने के शानदार अनुभव के साथ बहुत कुछ सीखने को मिला. यह सचमुच ज़बरदस्त एक यात्रा रही. और अपने को भाग्यशाली मानती हूं कि बहुत बड़ा अवसर मिला. मैं जैसलमेर को हमेशा मिस करूंगी और यहां की यादों को हमेशा संजोकर रखूंगी.''
वहीं, महिला अफसर की तरफ से शेयर की गई यादों की इस भावुक और सराहना भरी पोस्ट को जैसलमेर के आमजन ने बहुत सराहा है. उनकी यह पोस्ट चर्चा का विषय भी बन गई है. उन्होंने जो तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, उनमें राष्ट्रीय पर्व पर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ की फोटो से लेकर तिरंगा यात्रा, स्वच्छ जैसाण अभियान, जन सुनवाई, जैसाण शक्ति, मरु महोत्सव, छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग की फोटो प्रमुख रूप से शामिल हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.







