
Hyundai Verna: मिड वेरिएंट में टॉप वाले स्मार्ट फीचर्स! लॉन्च हुई नई सेडान कार, कीमत है इतनी
AajTak
New Hyundai Verna: हुंडई ने अपने इस मशहूर सेडान कार के नए SX+ वेरिएंट को लॉन्च किया है. इस नए वेरिएंट में कई ऐसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो अब तक केवल टॉप SX(O) वेरिएंट में ही दिए जाते थें. यानी ये वेरिएंट कम कीमत में ज्यादा फीचर्स उपलब्ध कराता है.
New Hyundai Verna SX Plus Variant: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भारतीय बाजार में अपने मशहूर सेडान कार Hyundai Verna के नए SX+ वेरिएंट को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस नए वेरिएंट को मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. जिनकी कीमत क्रमश: 13.79 लाख रुपये और 15.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कंपनी का कहना है कि इस सेडान में कई प्रीमियम फीचर्स को शामिल किया गया है.
इस नए वेरिएंट में कई ऐसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो अब तक केवल टॉप SX(O) वेरिएंट में ही दिए जाते थें. यानी ये वेरिएंट कम कीमत में ज्यादा फीचर्स उपलब्ध कराता है. हुंडई इंडिया मिडसाइज़ सेडान के चुनिंदा वेरिएंट के लिए वायर्ड-टू-वायरलेस एडॉप्टर भी दे रही है, जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है. Verna के अलावा, हुंडई ग्रैंड i10 निओस, एक्सटर, ऑरा, वेन्यू (एन लाइन भी) और अल्काज़र मॉडल के साथ भी एडॉप्टर दे रही है.
नए वायर्ड-टू-वायरलेस एडाप्टर की कीमत 4,500 रुपये है. यह केवल Verna के SX(O), SX Turbo और SX(O) Turbo वेरिएंट के साथ कम्पैटिबल है, जो 10.25-इंच टचस्क्रीन के साथ आते हैं. जबकि बेस Verna E ट्रिम में टचस्क्रीन नहीं मिलता है. इसके अलावा S, SX, SX+ और S(O) Turbo वेरिएंट में छोटा 8-इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो पहले से ही एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है.
Hyundai Verna SX+ केवल एक इंजन ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसमें 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ये इंजन 115hp की पावर और 143.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार 18-19 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.
Verna SX+ में कंपनी ने कुछ ख़ास फीचर्स को शामिल किया है. इसमें LED हेडलाइट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 16-इंच एलॉय व्हील और रियर स्पॉइलर जैसी खूबियाँ हैं. हालाँकि, इसमें टॉप-स्पेक SX(O) वेरिएंट से लिए गए 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री भी दी गई है.
सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग (सभी हुंडई मॉडल में स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









