
Heinrich Klaasen Retires: साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हेनरिक क्लासेन ने लिया संन्यास... फैन्स को 1 ही दिन में लगे 2 झटके
AajTak
दाएं हाथ के बैटर हेनिरक क्लासेन ने अपना ओडीआई और टी20I डेब्यू फरवरी 2018 में भारत के खिलाफ किया. वहीं उनका टेस्ट डेब्यू भी साल 2019 में भारत के ही खिलाफ रांची में हुआ. हेनरिक क्लासेन ने साउथ अफ्रीका के लिए 122 मुकाबले खेले.
साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था है. क्लासेन ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट शेयर करके इस बात की पुष्टि की. क्लासेन ने जनवरी 2024 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वो टी20 इंटरनेशनल और ओडीआई में एक्टिव थे. इस साल अप्रैल में क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए उनकी अनदेखी की गई थी. 2 जून (सोमवार) को ही ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी वनडे इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया.
क्लासेन रिटायरमेंट पोस्ट में हुए भावुक
33 साल के हेनरिक क्लासेन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यह मेरे लिए दुखद दिन है, मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से खुद को अलग करने का फैसला किया है. मुझे यह तय करने में बहुत समय लगा कि मेरे और मेरे परिवार के भविष्य के लिए क्या सबसे अच्छा है. यह वाकई बहुत मुश्किल फैसला था, लेकिन साथ ही मैं इससे पूरी तरह से संतुष्ट हूं. शुरुआती दिन से अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है.'
हेनरिक क्लासेन लिखते हैं, 'मेरा बचपन का सपना था कि अपने देश के लिए खेलू, मैंने इसके लिए पूरी लगन और मेहनत से काम किया. मैंने बहुत अच्छी दोस्ती और रिश्ते बनाए हैं, जिन्हें मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा. क्रिकेट ने मुझे ऐसे महान लोगों से मिलवाया जिन्होंने मेरी लाइफ बदल दी. मैं उन सभी का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं.'
'यह भी पढ़ें: Glenn Maxwell Retires: ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा... अब करेंगे टी20 पर फोकस, जीत चुके 2 वर्ल्ड कप
हेनरिक क्लासेन ने आगे लिखा, 'मेरा प्रोटियाज (साउथ अफ्रीकी टीम) तक पहुंचने का सफर दूसरों से अलग था, लेकिन कुछ कोच और मेंटर्स ने मुझ पर भरोसा बनाए रखा. उनके विश्वास और समर्थन के लिए मैं सदा आभारी रहूंगा. अपनी छाती पर प्रोटियाज बैज के साथ खेलना मेरे करियर का सबसे बड़ा सम्मान था और हमेशा रहेगा. मैं अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि यह निर्णय मुझे ऐसा करने का मौका देगा. मैं हमेशा प्रोटियाज का बड़ा फैन रहूंगा. उन सभी को धन्यवाद देना चाहूता हूं, जिन्होंने मेरे करियर के दौरान मेरा और मेरे साथी खिलाड़ियों का समर्थन किया.'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












