
Heinrich klaasen Gloves No ball: 'डेड बॉल देते या फिर वॉर्निंग...', मुंबई-हैदराबाद IPL मैच के 'नो-बॉल विवाद' में कूदे वरुण चक्रवर्ती, अंपायरिंग पर उठाए सवाल
AajTak
Heinrich Klaasen's wicketkeeping error: भारत के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने मुंबई इंडियंस (MI) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) मुकाबले के दौरान तीसरे अंपायर के फैसले पर सवाल उठाया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने मुंबई इंडियंस (MI) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) मैच के दौरान विवादास्पद 'नो-बॉल' कॉल पर सवाल उठाया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच नंबर 33 के दौरान उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई, जब जीशान अंसारी की गेंद पर कैच आउट होने के बावजूद रयान रिकेल्टन को नॉट आउट दिया. इसकी वजह रही SRH के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन की एक गलती.
वरुण ने क्यों इस मामले में प्रतिक्रिया दी, वो चीज आपको बताएंगे. लेकिन पहले जान लीजिए आखिर इस पूरे मामले मे बखेड़ा क्यों मचा? मुंबई इंडियस की सातवें ओवर के दौरान हुई, जब लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने मुंबई के ओपनर रयान रिकेल्टन को पैट कमिंस के हाथों कैच आउट करवया. पर तभी अंपायर ने रिकेल्टन को बाउंड्री रोप के पास रोक दिया. इस गेंद को नो-बॉल करार दिया. यह देख एकबारगी को SRH की टीम हक्का-बक्का रह गई.
Rickleton getting saved due to Klassen's gloves crossing the stumps. pic.twitter.com/7vJeJoYgFH
दरअसल, रयान रिकेल्टन को रोकने का कारण था विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन की एक चूक. तीसरे अंपायर ने रिप्ले में पाया कि जब गेंद का बल्ले से संपर्क हुआ, तो क्लासेन के ग्लव्स स्टम्प के आगे तक आ गए थे. नियम 27.3.1 के अनुसार, यदि विकेटकीपर गेंद को स्टम्प के सामने या स्टंप की सीध में कलेक्ट करता है, तो अंपायर नो-बॉल का संकेत दे सकता है.
हालांकि हेनरिक क्लासेन को गेंद कलेक्ट करने की जरूरत नहीं पडी, क्योंकि बॉल उनके पास नहीं आई थी, लेकिन उनके दस्ताने अभी भी स्टम्प के आगे थे. ऐसे में नियमानुसार इस गेंद को नो-बॉल करार दिया गया. विकेटकीपर की लापरवाही के चलते रयान रिकेल्टन को जीवनदान मिला.
इसके बद रयान रिकेल्टन को बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया और उन्होंने फ्री-हिट गेंद का सामना. इस घटना के बाद रिकेल्टन ने अपने स्कोर में 10 रन और जोड़े. रिकेल्टन का विकेट हर्षल पटेल ने लिया, जिन्होंने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को ट्रेविस हेड के हाथों कैच आउट कराया.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












