
Harmanpreet Kaur Team India: हरमनप्रीत कौर के खिलाफ एक्शन के मूड में ICC, लग सकता है इतने मैचों का बैन
AajTak
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के खिलाफ आईसीसी सख्त एक्शन लेने के मूड में दिख रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरमनप्रीत को आचार संहिता के लेवल-2 का उल्लंघन करने के लिए चार डिमेरिट अंक मिल सकते हैं. ऐसे में उन्हें दो मैचों का बैन झेलना पड़ सकता है.
भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीमों के बीच हाल ही में तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी. टी20 सीरीज में तो कोई विवाद देखने को नहीं मिला था, लेकिन ओडीआई सीरीज विवादों से भरपूर रही थी. दोनों टीमों के बीच टाई पर छूटे तीसरे वनडे मुकाबले में विवाद चरम पर पहुंच गया.
तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को बांग्लादेशी अंपायर तनवीर अहमद ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया था, जिसके बाद हरमन ने गुस्से में स्टम्प पर बैट मारा और अंपायर से भी बहस की. यही नहीं मुकाबले की समाप्ति के बाद हरमनप्रीत ने बांग्लादेशी अंपायरों की जमकर आलोचना भी की. अब इस पूरे मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) सख्त एक्शन के मूड में दिख रही है.
मिलेंगे 4 डिमेरिट अंक और लगेगा इतने मैचों का बैन
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक हरमनप्रीत को आचार संहिता के लेवल-2 का उल्लंघन करने के लिए चार डिमेरिट अंक मिल सकते हैं. हरमनप्रीत को तीन डिमेरिट अंक स्टम्प पर बल्ला मारने के लिए और एक डिमेरिट अंक मैच अधिकारियों की आलोचना करने के लिए दिए जा सकते हैं. चार डिमेरिट अंक मिलने के चलते हरमनप्रीत पर दो मैचों का बैन लग सकता है. हालांकि आईसीसी ने अभी तक इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है. फिलहाल बीसीसीआई इस मामले पर आईसीसी से बात कर रहा है.
आईसीसी के नियमों के अनुसार जब कोई खिलाड़ी 24 महीने के अंदर चार डिमेरिट अंक मिलते हैं, तो उन्हें निलंबन अंकों में बदल दिया जाता है और खिलाड़ी पर बैन लगा दिया जाता है. एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी20 मैचों से बैन करने के लिए दो डिमेरिट अंकों की जरूरत होती है. अगर हरमनप्रीत को निलंबित किया जाता है, तो यह निलंबन सितंबर-अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के दौरान लागू होगा. हरमनप्रीत लेवल-2 के तहत बैन झेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी होंगी.
क्या है आईसीसी के लेवल-2 का नियम?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












