
Haris Rauf Fight with Fan: 'इंडिया नहीं है तेरा...' कहकर फंसे पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ! अब मान ली अपनी गलती
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ आपा खोते दिखे. रऊफ किसी बात को लेकर गुस्से में एक फैन को मारने दौड़ पड़ते हैं. इस दौरान वो यह भी कहते सुने गए कि इंडियन होगा ये. ये तेरा इंडिया नहीं है. अब रऊफ ने इस पर अपनी गलती मान ली है.
Pakistani Cricketer Haris Rauf Fight with Fan: बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले ही राउंड से बाहर हो गई. इसी बीच पाकिस्तानी प्लेयर्स के कई विवाद भी सामने आए. इसी दौरान एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ गुस्से में फैन से लड़ते दिखाई दिए.
रऊफ किसी बात को लेकर आपा खो देते हैं और एक फैन को मारने दौड़ पड़ते हैं. उनकी पत्नी मुजना मसूद रोकने की कोशिश करती हैं. इस दौरान रऊफ को यह भी कहते सुना गया कि इंडियन होगा ये (फैन). ये तेरा इंडिया नहीं है. अब रऊफ ने इस पर अपनी गलती मान ली है.
एचटी ने पाकिस्तानी चैनल ARY के हवाले से लिखा है कि रऊफ ने अपनी गलती मान ली है. उन्होंने माना है कि उन्हें उस दौरान इंडिया का नाम नहीं लेना था. रऊफ ने माना कि उस दौरान उन्हें यह नहीं कहना था कि ये तेरा इंडिया नहीं है.
'रऊफ ने इंडिया का नाम लेकर बेवकूफी की'
इंडिया का नाम लेने को लेकर रऊफ की जमकर आलोचना भी हो रही है. ARY चैनल के एक शो की क्लिप काफी वायरल हो रही है, जिसमें पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली भी यह कह रहे हैं कि रऊफ को इंडिया का नाम नहीं लेना था. उसने यह बेवकूफी की है.
इसी क्लिप में चैनल के एंकर वसीम बदामी ने भी यह बात दोहराई है कि रऊफ ने अपनी गलती मानी है. वसीम ने कहा, 'मेरी उनसे (रऊफ) बात हुई है. उन्होंने माना कि वो (फैन) पाकिस्तानी है. वो उस समय फ्लो-फ्लो में बात (इंडिया वाली) कह गए, जो कि उन्हें नहीं कहनी चाहिए थी.'

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










