
Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: 17 महीने... और यूं जुदा हो गए हार्दिक-नताशा, जानें दोनों के रिश्ते में कब क्या हुआ
AajTak
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने पिछले साल उदयपुर जिस तरह से ग्रैंड वेडिंग की थी, उससे लगा था दोनों सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के हो चुके हैं. लेकिन अफसोस की बात यह रही कि इस ग्रैंड वेडिंग के 17 महीने बाद ही दोनों अलग हो गए हैं.
Hardik Pandya Natasa Stankovic Realationship Timeline: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक से तलाक लेने का फैसला किया है. हार्दिक पंड्या ने एक लंबी और भावुक पोस्ट शेयर कर बताया कि 4 साल तक साथ रहने के बाद अब वो और नताशा अलग हो रहे हैं. हार्दिक-नताशा के अलग होने की अफवाहें पिछले कुछ महीने से चल रही थीं. अब वो अफवाहें सच साबित हुईं. देखा जाए तो हार्दिक-नताशा का ये रिश्ता किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं रहा.
नाइट क्लब में पहली मुलाकात: हार्दिक-नताशा की पहली मुलाकात साल 2018 में मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी. दोनों के एक कॉमन फ्रेंड ने ही उन्हें मिलवाया था. पहली मुलाकात के दौरान नताशा जहां उनके व्यक्तित्व से प्रभावित थीं, वहीं हार्दिक के लिए यह पहली नजर में प्यार का क्लासिक मामला था. हार्दिक को तब बस इतना पता था कि नताशा ही उनके लिए सही हैं. उस मुलाकात से पहले नताशा ने हार्दिक को बर्थडे की बधाई भी दी थी.
नए साल के पहले दिन सगाई: हार्दिक ने खुद एक इंटरव्यू में खुलासा किया था, उनकी नताशा से पहली मुलाकात नाइट क्लब में हुई थी. हार्दिक ने ये भी कहा था कि नताशा को तब बिल्कुल पता नहीं था कि वह क्रिकेटर हैं. फिर यह मुलाकात प्यार में बदल गई और दोनों ने डेट करना शुरू किया. हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को एक क्रूज पर नताशा को प्रपोज किया था. यह एक सरप्राइज सगाई थी, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था.
बेटे अगस्त्य का जन्म: जुलाई 2020 में हार्दिक-नताशा ने अपने बेटे अगस्त्य पंड्या का दुनिया में स्वागत किया. .यानी साल 2020 निश्चित रूप से नताशा-हार्दिक के लिए एक यादगार वर्ष रहा.
पहले प्रेग्नेंसी और फिर कोर्ट मैरिज: सगाई से भी बड़ा सरप्राइज मई 2020 में मिला, जब नताशा स्टेनकोविक ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की. उसी महीने के अंत में यानी 31 मई 2020 को नताशा-हार्दिक ने कोर्ट मैरिज कर ली. टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर्स ने तब नताशा-हार्दिक को शुभकामनाएं दी थीं.
दूसरी बार रचाई शादी: हार्दिक ने जब साल 2020 में नताशा के साथ कोर्ट मैरिज की थी, तो उस समय कोविड-19 की वजह से काफी कम लोग जुटे थे. ऐसे में 14 फरवरी 2023 को हार्दिक-नताशा ने उदयपुर में हिंदू और ईसाई दोनों ही रीति-रिवाज से फिर से शादी रचाई. इस शादी में भारत के स्टार क्रिकेटर्स भी शामिल हुए थे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












