
Happy Birthday Dilip Vengsarkar: भारत का वो 'कर्नल', जिसने लॉर्ड्स में तीन मौकों पर अंग्रेजों के छुड़ाए पसीने
AajTak
दिलीप वेंगसरकर ने क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में लगातार तीन टेस्ट शतक लगाए. वेंगसरकर 1983 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य भी रह चुके हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान दिलीप बलवंत वेंगसरकर का आज (6 अप्रैल) 66 साल के हो गए. वेंगसरकर का जन्म 6 अप्रैल 1956 को महाराष्ट्र के राजापुर में हुआ था. 16 साल से ज्यादा समय तक चले इंटरनेशनल करियर में वेंगसरकर ने कई यादगार पारियां खेलीं. लेकिन लॉर्ड्स में बनाए गए तीन शतकों को कोई भी नहीं भूल सकता है. वेंगसरकर 1983 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य भी रह चुके हैं.
लॉर्ड्स में बनाए गए वो तीन शतक...
दिलीप वेंगसरकर ने साल 1979 में पहली बार लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेला. वेंगसरकर पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए थे, लेकिन दूसरी इनिंग्स में उन्होंने दमदार वापसी करते हुए 103 रन ठोक डाले. इसके बाद साल 1982 में उन्होंने इस ऐतिहासिक मैदान पर 2 और 157 रनोंं की पारियां खेली थीं. फिर साल 1986 में वेंगी ने नाबाद 126 और 33 रन बना डाले.
आखिरी बार दिलीप वेंगसरकर साल 1990 में लॉर्ड्स मैदान पर खेलने उतरे, लेकिन इस मौके पर वह शतक नहीं बना पाए. ओवरऑल दिलीप वेंगसरकर ने लॉर्ड्स के मैदान पर चार टेस्ट मैचों में 72.57 की औसत से 508 रन बनाए थे. वेंगसरकर क्रिकेट के लॉर्ड्स के मैदान पर लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले गैर इंग्लिश बल्लेबाज थे.
वेंगसरकर का इंटरनेशनल करियर
वेंगसरकर ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू साल 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में हुए टेस्ट मैच के जरिए किया. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला. दिलीप वेंगसरकर ने 116 टेस्ट और 129 वनडे मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











