
Haier AI TV लॉन्च, प्रीमियम फीचर्स के साथ मिलेगी बड़ी स्क्रीन, इतने रुपये है कीमत
AajTak
Haier AI TV Price: हायर ने भारतीय बाजार अपने प्रीमियम स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने M92 सीरीज और M96 सीरीज को लॉन्च किया है. इसमें आपको कई सारे AI फीचर्स मिलेंगे. ब्रांड ने इस सीरीज के तहत 100-inch का स्मार्ट टीवी पेश किया है. हालांकि, इसकी कीमत सामान्य टीवी के मुकाबले काफी ज्यादा है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.
Haier ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. दोनों ही ब्रांड के हाई-एंड प्रोडक्ट हैं, जो बड़ी स्क्रीन और प्रीमियम प्राइस पर आते हैं. ब्रांड ने M92 और M96 सीरीज में लेटेस्ट QD-Mini LED AI TV को लॉन्च किया है. Haier M92 सीरीज में आपको 75-inch और 65-inch स्क्रीन साइज का ऑप्शन मिलेगा.
वहीं कंपनी की M96 सीरीज में आपको 100-inch का मॉडल मिलेगा. इसके अलावा जल्द ही कंपनी 85-inch का स्क्रीन साइज भी इस सीरीज में जोड़ेगी. आइए जानते हैं इन दोनों स्मार्ट टीवी सीरीज की कीमत और खास फीचर्स.
दोनों ही सीरीज के टीवी में आपको लगभग बेजल-लेस डिजाइन मिलता है. स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 98 परसेंट का मिलेगा. इसमें एडजस्टेबल हाइट स्टैंड मिलेगा. टीवी में QD Mini LED टेक्नोलॉजी वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो बेहतर ब्राइटनेस, डीप ब्लैक और विविड पिक्चर क्वालिटी ऑफर करता है.
यह भी पढ़ें: Haier F9 वॉशिंग मशीन लॉन्च, मिलता है AI टच पैनल, इतने हजार रुपये है कीमत
ऑडियो और गेमिंग के लिए इसमें एडवांस सिस्टम मिलता है. टीवी में 144Hz रिफ्रेश रेट, VRR, ALLM, HDMI 2.1 और Dolby Vision गेमिंग जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है. दोनों ही टीवी सीरीज में कई AI फीचर्स दिए गए हैं, जो ओवरऑल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. ये टीवी Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
यह भी पढ़ें: Haier ने भारत में लॉन्च किए दो नए रोबोट वैक्यूम क्लीनर, इतने रुपये है कीमत

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









