
GT vs MI, IPL 2025: शुभमन गिल या हार्दिक पंड्या... आज एलिमिनेटर में किसकी चमकेगी किस्मत, प्लेऑफ में कौन किस पर भारी?
AajTak
एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम दूसरे क्वालिफायर में खेलेगी, जबकि हारने वाली टीम का बोरिया बिस्तर बंध जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबतक 7 मुकाबले खेले गए हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एलिमिनेटर मैच में आज (30 मई) गुजरात टाइटन्स (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में शुभमन गिल गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करेंगे. वहीं हार्दिक पंड्या के कंधों पर मुंबई इंडियंस की बागडोर रहेगी.
...जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में खेलेगी
इस मुकाबले की विजेता टीम दूसरे क्वालिफायर में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना करेगी. जबकि हारने वाली टीम का बोरिया बिस्तर बंध जाएगा. क्वालिफायर-2 मुकाबला 1 जून (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. बता दें कि पहले क्वालिफायर में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
आईपीएल 2025 की अंकतालिका में एक समय गुजरात टाइटन्स का टॉप-2 में रहना तय लग रहा था, लेकिन आखिरी 2 मुकाबले हारने के कारण वो अंकतालिका में तीसरे नंबर पर रही. वहीं मुंबई इंडियंस ने शुरुआती मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद जबरदस्त वापसी की और चौथा स्थान हासिल करके प्लेऑफ में जगह बनाई.
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटन्स को 5 मुकाबलों में जीत मिली. जबकि दो मैचों में मुंबई इंडियंस विजेता बनी. मौजूदा सीजन में दोनों टीमें तीसरी बार आमने-सामने हो रही हैं. इससे पहले जो इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए, उसमें गुजरात गुजरात टाइटन्स ने जीत हासिल की थी.
गुजरात के खिलाफ लगातार मैच गंवा चुकी MI

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












