
GT vs DC: मैदान पर ही अंपायर से भिड़ गए शुभमन गिल, नेहरा की भी तीखी बहस, Video
AajTak
GT vs DC, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में शनिवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में गुजरात की टीम ने आखिरी ओवर में 7 विकेट से जीत हासिल की.
GT vs DC, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में शनिवार को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में गुजरात की टीम ने आखिरी ओवर में 7 विकेट से जीत हासिल की. इस मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें शुभमन गिल और गुजरात के कोच नेहरा को अंपायर से बहस करते देखा जा रहा है.
जानें क्या है पूरा मामला
गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा और कप्तान शुभमन गिल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पहली पारी के आखिरी ओवर में अंपायरों से बहस करते हुए देखा गया. यह घटना गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में घटी.
दरअसल, 19वें ओवर में ईशांत शर्मा गर्मी की वजह से अपना ओवर पूरा करके मैदान से बाहर जाने लगे तभी अंपायर और कप्तान गिल आपस में भिड़ गए. हुआ यूं कि अंपायर ने स्लो ओवर रेट के लिए एक अतिरिक्त खिलाड़ी को 30 गज के घेरे में लाने को कह दिया. ये सुनते ही गुजरात के कप्तान शुभमन गिल आपे से बाहर हो गए और फील्ड पर खड़े अंपायर से बहस करने लगे.
शुभमन का तर्क था कि ईशांत ने अपना स्पेल पूरा करने के बाद बाहर गए और इम्पैक्ट प्लेयर के आने में समय लगा इसलिए पेनाल्टी ना लगाई जाए वहीं अंपायर का कहना था कि ईशांत जानबूझकर धीरे धीरे मैदान से बाहर गए जिसकी वजह से खेल में देरी हुई.
इस बहस की वजह से आशीष नेहरा भी खासे नाराज नजर आए क्योंकि उनको भी लगा कि अंपायर ज्यादती कर रहे है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












