
Google की बड़ी घोषणा, कंपनी ऐप सब्सक्रिप्शन पर लेगी आधा कमीशन
AajTak
Google ने अपने गूगल प्ले स्टोर पर इन-ऐप सब्सक्रिप्शन के लिए कमीशन को घटाकर 15 प्रतिशत करने की घोषणा कर दी है. फिलहाल ये कमीशन 30 प्रतिशत है.
Google ने अपने गूगल प्ले स्टोर पर इन-ऐप सब्सक्रिप्शन के लिए कमीशन को घटाकर 15 प्रतिशत करने की घोषणा कर दी है. फिलहाल ये कमीशन 30 प्रतिशत है. कमीशन की नई दरें अगले साल 1 जनवरी से लागू होंगी.
ऐप स्टोर्स पर ज्यादा कमीशन के चलते ऐपल और गूगल दोनों को ही डेवलपर्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता रहा है. बढ़ते दबाव के चलते गूगल को कमीशन कम करने का फैसला लेना पड़ा है.
कमीशन के प्रतिशत को 30 से घटाकर 15 करने को लेकर जानकारी प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट समीर समत ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है. मौजूदा वक्त में गूगल पहले साल के सब्सक्रिप्शन में 30 प्रतिशत कट लेता है और रिन्यू कराने पर 15 प्रतिशत का.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












