
Gold में तेजी को लेकर एक्सपर्ट की चेतावनी, निवेश पर दी बड़ी सलाह
AajTak
गोल्ड और सिल्वर में हालिया में आई तेजी को लेकर एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है. उनका कहना है कि अगर गोल्ड-सिल्वर के रेट बढ़े हैं तो सस्ते भी होंगे. सिर्फ सही समय का इंतजार करना है.
पिछले कुछ समय के दौरान सोना ने शानदार तेजी दिखाई है. बीते शुक्रवार को एमसीएक्स पर Gold Rate 1,32,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर पार कर गया, लेकिन दिवाली वाले दिन सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली. वहीं चांदी ने भी शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तर छुआ था, लेकिन कल MCX पर सिल्वर के रेट में भी गिरावट आई. हालिया दिनों में इन दोनों धातुओं के दाम में आई तेजी पर एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है. कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट के एमडी नीलेश शाह ने बड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कीमतें बढ़ी हैं, तो फिर ये नीचे भी आएंगी.
Gold का कोई बुनियादी आधार नहीं नीलेश शाह के मुताबिक, सोने का कोई बुनियादी आधार नहीं है. रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण केंद्रीय बैंकों की सोने की खरीदारी में आई तेजी, कीमती धातुओं में मौजूदा उछाल का कारण बन रही है, उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा कि सेंट्रल बैंकों द्वारा की जा रही ये खरीदारी है ऐसे चीज है, जो सोने के बाजार में पहले की तुलना में अधिक हो रही है. उन्होंने इस तेजी के बीच निवेशकों को येलो मेटल में अत्यधिक निवेश से बचने की चेतावनी दी है.
सोने-चांदी का मूल्य इतिहास पर आधारित शाह ने सोने के निवेशकों को सलाह देते हुए कहा है कि जोरदार उछाल के बावजूद सोना और चांदी आपके पोर्टफोलियो का सीमित हिस्सा ही होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें भी नहीं पता कि सोने या चांदी का अंतर्निहित मूल्य क्या है? इनमें कोई लाभांश नहीं है, कोई बोनस नहीं है, कोई नकदी प्रवाह नहीं है. इन दोनों ही कीमती धातुओं का मूल्यांकन करने के लिए कोई बुनियादी चीजें नहीं हैं. हालांकि, हजारों सालों के इतिहास के कारण ये मूल्य का भंडार बने हुए हैं. ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार योग्य हैं क्योंकि हर कोई उस इतिहास में विश्वास करता है, यही बात सोने और चांदी की अनूठी विशेषता है. एक्सपर्ट की सलाह, दो बातों का रखें ध्यान फंड मैनेजर ने अपनी चेतावनी और सलाह को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि Gold-Silver ऐसी परिसंपत्तियां हैं, जिनका वैसे तो कोई मौलिक मूल्य नहीं है या इसे निर्धारित करने का कोई तरीका है. इसलिए सोने और चांदी में निवेश करें, लेकिन ध्यान रखें कि आपके पोर्टफोलियो का सीमित हिस्सा ही होना चाहिए. शाह ने इनकी कीमतों में तेजी जारी रहने के रुख को लेकर कहा, 'मेरा 100% मानना है कि कमोडिटी की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता रहता है. अगर कीमतें बढ़ी हैं, तो नीचे भी जरूर आएंगी, और जब कीमतों में इतनी तेज उछाल आती है, तो गिरावट भी आती है.
शाह के मुताबिक, सोने के खरीदारों को दो बातों पर गौर करना होगा. पहली, केंद्रीय बैंक की खरीदारी, क्योंकि जब तक वैश्विक केंद्रीय बैंक भारतीय गृहिणी की तरह व्यवहार करते रहेंगे और सोना खरीदते रहेंगे, बेचेंगे नहीं, तब तक आप निश्चिंत रह सकते हैं कि Gold Price बढ़ते रहेंगे. लेकिन दूसरी बात ये कि क्या इसका मतलब यह है कि हर दिन कीमतें बढ़ेंगी? जवाब है, बिल्कुल नहीं.
सेंट्रल बैंकों की खरीद का कीमतों पर असर गोल्ड रेट में लगातार जारी उछाल को लेकर नीलेश शाह ने कहा है कि पश्चिमी दुनिया के केंद्रीय बैंकों अमेरिका, जर्मनी और स्विट्जरलैंड के विदेशी मुद्रा भंडार का 60 से 70% हिस्सा सोने में है. वहीं पूर्वी दुनिया जापान, भारत और चीन का आवंटन लगभग 10% है. लेकिन अब इस पूर्वी दुनिया के सेंट्रल बैंकों को सोने में अपना आवंटन बढ़ाना है और कुछ ने तो चांदी में अपना आवंटन दोगुना करना शुरू कर दिया है. यही कारण है कि पिछले कुछ सालों में केंद्रीय बैंकों की खरीदारी से गोल्ड- सिल्वर की कीमतों में इस तरह तगड़ा उतार-चढ़ाव आया है.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









