
Glenn Maxwell Retires: ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट को अलविदा... अब करेंगे टी20 पर फोकस, जीत चुके 2 वर्ल्ड कप
AajTak
ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे इंटरनेशनल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. मैक्सवेल 2015 और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे इंटरनेशनल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. मैक्सवेल 2015 और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे. मैक्सवेल ने ये निर्णय टी20 वर्ल्ड कप 2026, बिग बैश और अन्य वैश्विक प्रतिबद्धताओं को ध्यान में रखते हुए लिया है.
ग्लेन मैक्सवेल ने अपने वनडे रिटायरमेंट को लेकर Final Word Podcast कहा, 'मैंने चयनकर्ताओं से 2027 वर्ल्ड कप के बारे में बात की थी. मैंने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि मैं इसमें जगह बना पाऊंगा. मैं सिर्फ कुछ सीरीज तक ही सीमित नहीं रहना चाहता था और खुद के स्वार्थ के लिए नहीं खेलना चाहता था.'
मैक्सवेल कहते हैं, 'शुरुआत में अप्रत्याशित रूप से टीम में चुना गया था, उस वक्त तो मैं बस कुछ मैच खेलने को लेकर ही काफी उत्साहित था. फिर करियर में उतार-चढ़ाव आए. ड्रॉप होना, वापसी करना, वर्ल्ड कप खेलना और कुछ बेहतरीन टीमों का हिस्सा बनना. मुझे लगने लगा कि मेरी शरीर की प्रतिक्रिया टीम के लिए अब सही नहीं थी. मैंने जॉर्ज बैली (चीफ सेलेक्टर) से बात की और पूछा कि उन्हें आगे क्या लगता है. टीम एक स्पष्ट दिशा में आगे बढ़ रही है और यह फैसला उन्हें अगले वर्ल्ड कप से पहले सही कॉम्बिनेशन तय करने का समय देगा.'
36 साल के ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के 149 वनडे मैचों में 33.81 की औसत से 3990 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 23 अर्धशतक निकले और उनका स्ट्राइक रेट 1226.70 का रहा. मैक्सवेल ने वनडे इंटरनेशनल में 47.32 की औसत से 77 विकेट भी चटकाए.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












