
Gautam Gambhir PC Today: सोशल मीडिया से नहीं चुनी जाती प्लेइंग 11, गौतम गंभीर ने दूसरे टेस्ट से पहले दिखाए कड़े तेवर...केएल राहुल का किया सपोर्ट
AajTak
Gautam Gambhir Press Conference Updates न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले पुणे में दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर बात की. वहीं गंभीर केएल राहुल के सपोर्ट में नजर आए.
Gautam Gambhir PC Today: बेंगलुरु टेस्ट में हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम पुणे में 24 अक्टूबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खेलने उतरेगी. इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने आज (23 अक्टूबर) प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होंने ऋषभ पंत की वापसी, केएल राहुल के फॉर्म और टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर बात की.
गौतम गंभीर ने इस दौरान कहा कि शुभमन गिल निश्चित तौर पर प्लेइंग इलेवन में आएंगे, पर अभी यह डिसाइड नहीं हुआ है. कल सुबह देखकर इस पर फैसला करेंगे. गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आलोचनाओं से घिरे बल्लेबाज केएल राहुल का समर्थन करते हुए कहा कि टीम प्रबंधन की राय मायने रखती है, न कि सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना. इस दौरान गंभीर ने यह भी कहा कि फिलहाल ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बारे में नहीं सोच रहे, न्यूजीलैंड के खिलाफ ये दो टेस्ट हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं. गंभीर ने पुष्टि की कि पंत दूसरे टेस्ट में भारत के लिए विकेटकीपिंग करेंगे.
दरअसल, केएल राहुल बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे और दूसरे टेस्ट में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. वहीं भारतीय टीम यह मैच आठ विकेट से हार गई थी. लेकिन, अब गंभीर के बयान से ऐसा लगता है कि केएल राहुल को लंबे समय तक टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने मौका देने का फैसला कर लिया है.
दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर जब गंभीर से टीम में राहुल के स्थान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया का कोई मतलब नहीं है. टीम मैनेजमेंट और लीडरशिप ग्रुप क्या सोचता है, यह बहुत महत्वपूर्ण है. वह वाकई अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, कानपुर में (बांग्लादेश के खिलाफ मुश्किल विकेट पर) उन्होंने अच्छी पारी खेली थी.'
राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 68 रनों की पारी खेली थी. गंभीर ने कहा, 'मुझे यकीन है कि वह जानते होंगे कि उन्हें बड़े रन बनाने हैं और उनके पास रन बनाने की क्षमता है. इसलिए टीम ने उनका समर्थन किया है...आखिरकार, हर किसी का मूल्यांकन किया जाता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मूल्यांकन किया जाता है.'

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










