
Gary Kirsten Resigns Pakistan Coach: मोहम्मद रिजवान के कप्तान बनते ही पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल... भारत को चैम्पियन बनाने वाले कोच का इस्तीफा
AajTak
साउथ अफ्रीकी दिग्गज गैरी कर्स्टन की कोचिंग में भारतीय टीम ने 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. कर्स्टन को अप्रैल 2024 में व्हाइट बॉल क्रिकेट पाकिस्तान टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था. मगर उन्होंने लगभग छह महीने बाद पद छोड़ दिया है.
विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम का कप्तान नियुक्त किया था. रविवार (27 अक्टूबर) को लाहौर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की घोषणा की गई थी. 32 साल के रिजवान ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ अपनी कप्तानी पारी शुरू करेंगे. उधर शान मसूद टेस्ट मैचों में पाकिस्तान के कप्तान बने रहेंगे. अब एक दिन बाद पाकिस्तान क्रिकेट से एक और बड़ी खबर सामने आई है.
गैरी कर्स्टन ने छोड़ा हेड कोच का पद, ये रही वजह
पाकिस्तान की टी20 और वनडे टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कर्स्टन को अप्रैल 2024 में दो साल के अनुबंध पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने छह महीने बाद पद छोड़ दिया. चौंकाने वाली बात यह है कि कर्स्टन एक भी वनडे मैच में कोचिंग नहीं दे पाए. कर्स्टन की कोचिंग में भारतीय टीम ने 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. अब जेसन गिलेस्पी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम को कोचिंग देंगें. गिलेस्पी पाकिस्तान की टेस्ट टीम के भी हेड कोच हैं.
The Pakistan Cricket Board today announced Jason Gillespie will coach the Pakistan men’s cricket team on next month’s white-ball tour of Australia after Gary Kirsten submitted his resignation, which was accepted.
गैरी कर्स्टन से पीसीबी ने टीम सेलेक्शन के अधिकार छीन लिए थे. यह अधिकार केवल सेलेक्शन पैनल के पास था जिसका वे अब हिस्सा नहीं थे. कर्स्टन इसी चलते नाराज बताए जा रहे है. यहां तक कि रिजवान की नियुक्ति में भी कर्स्टन की राय नहीं ली गई. ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक कर्स्टन ने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया, लेकिन समझा जाता है कि वे हालिया घटनाक्रम से निराश हैं.
मौजूदा चयन समिति के बढ़ते प्रभाव के कारण गैरी कर्स्टन खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे थे. इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तान ने एक नए सेलेक्शन पैनल की घोषणा की. तीन महीने में तीसरी बार ऐसा हुआ था. आकिब जावेद, अलीम डार, अजहर अली, असद शफीक और हसन चीमा इसमें शामिल थे, जबकि कोच और कप्तान को सेलेक्शन पैनल से हटा दिया गया.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












