
FASTag Annual Pass को जबरदस्त रिस्पांस, चार दिन में इतने लाख लोगों ने किया एक्टिवेट
AajTak
FASTag Annual Pass को यूजर्स से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. 15 अगस्त को लॉन्च किए जाने के महज 4 दिनों के भीतर ही 5 लाख लोगों ने इस सालाना पास को बुक या एक्टिवेट किया है. NHAI का कहना है कि, इस सालाना पास के लॉन्च के बाद Rajmargyatra मोबाइल ऐप भी रैंकिंग वाला सरकारी ऐप बन गया है.
FASTag Annual Pass Bookings: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुरू हुए फास्टैग सालाना पास को यूजर्स से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. लॉन्च के चार दिनों के भीतर, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने पाँच लाख से ज़्यादा सालाना पास की बिक्री की है. FASTag Annual Pass को पहले दिन से ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, 15 अगस्त को शाम 7 बजे तक तकरीबन 1.4 लाख लोगों ने सालाना पास बुक या एक्टिवेट किया था.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का कहना है कि, FASTag ने भारत में बिना किसी परेशानी के बढ़ती टेक्नोलॉजी ड्रिवेन मोबिलिटी की दिशा में एक और माइलस्टोन स्थापित कर लिया है. लॉन्च के 4 दिनों के भीतर ही 5 लाख से ज़्यादा यूजर फास्टैग एनुअल पास से जुड़ गए हैं. यह पहल यात्रियों को फास्ट, सुविधाजनक और बेहतर टोलिंग एक्सपीरिएंस प्रदान कर रहा है. ज्यादा से ज्यादा यूजर इस पास का उपयोग कर अपने यात्रा को सुगम और बेहतर बना रहे हैं.
NHAI ने सोशल नेटर्विंग साइट 'X' पर शेयर किए गए अपने पोस्ट में कहा कि, 15 लाख से ज़्यादा डाउनलोड के साथ, NHAI का राजमार्गयात्रा ऐप टॉप रैंकिंग वाला सरकारी ऐप बन गया है. गूगल प्ले स्टोर पर समग्र रैंकिंग में 23वें और ट्रैवेल कैटेगरी में राजमार्गयात्रा मोबाइल ऐप दूसरे स्थान पर पहुँच गया है. 4.5 स्टार रेटिंग वाले इस ऐप ने फास्टैग एनुअल पास के लॉन्च के 4 दिनों के भीतर यह उपलब्धि हासिल की है.
बता दें कि, केंद्र सरकार ने बीते 15 अगस्त को देश के चुनिंदा राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (NE) और राष्ट्रीय राजमार्गो (NH) पर यात्रा को सुगम बनाने के लिए फास्टैग सालाना पास हो लॉन्च किया है. इस पास को यूजर केवल 3,000 रुपये में खरीद सकते हैं और इसके जरिए पूरे 1 साल या 200 ट्रिप्स तक (जो भी पहले आए) बिना टोल दिए यात्रा कर सकते हैं. हालांकि ये केवल उन्हीं एक्सप्रेसवे और हाईवे पर लागू होगा, जिनका संचालन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा किया जाता है.
यूजर फास्टैग सालाना पास को NHAI के आधिकारिक वेबसाइट और राजमार्गयात्रा मोबाइल ऐप के जरिए खरीद सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को अलग से फास्टैग खरीदने की जरूरत नहीं है, ये मौजूदा फास्टैग पर ही एक्टिवेट होगा. हालांकि इसके लिए आपके फास्टैग का वाहन के व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) से रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है. ये सालाना पास केवल प्राइवेट वाहन जैसे कार, जीप या वैन कैटेगरी के वाहनों पर लागू होगा. इसमें कमर्शियल वाहन जैसे टैक्सी, कैब, बस या ट्रक इत्यादि शामिल नहीं हैं.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









