
Eoin Morgan: ...जब इयोन मॉर्गन ने वर्ल्ड कप में की थी छक्कों की बरसात, अब भी कायम है ये महारिकॉर्ड
AajTak
इयोन मॉर्गन के नाम किसी ओडीआई मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. इयोन मॉर्गन ने जून 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इयोन मॉर्गन का क्रिकेटिंग करियर लगभग 16 साल का रहा.
इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में 18 जून का दिन का काफी खास है. 5 साल पहले यानी साल 2019 में इसी दिन इंग्लिश क्रिकेटर इयोन मॉर्गन ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर इतिहास रचा था. तब मॉर्गन ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ 71 गेंदों पर 148 रनों की कप्तानी पारी खेली थी.
इयोन मॉर्गन ने इस यादगार पारी में 17 छक्के और चार चौके लगाए थे. इसके साथ ही मॉर्गन ने किसी ओडीआई मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था. मॉर्गन ने एबी डिविलियर्स, रोहित शर्मा और क्रिस गेल को पछाड़ दिया था. मॉर्गन का ये रिकॉर्ड पांच सालों से कायम है.
1️⃣ man 1️⃣ innings 1️⃣7️⃣ sixes On his 33rd birthday, relive this incredible #CWC19 knock from 🏴 skipper @Eoin16 🔥 pic.twitter.com/hksQbUkHQn
किसी ODI मैच में सबसे ज्यादा छक्के 17- इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड) vs अफगानिस्तान, मैनचेस्टर 2019 16- रोहित शर्मा (साउथ अफ्रीका) vs ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु 2016 16- एबी डिविलियर्स vs वेस्टइंडीज, जोहानिसबर्ग 2015 16- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) vs जिम्बाब्वे, कैनबरा 2015 16- जसकरन मल्होत्रा (यूएसए) vs पापुआ न्यू गिनी, अल अमेरात 2021 15 शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) vs बांग्लादेश, मीरपुर 2011
इयोन मॉर्गन ने 148 रनों की पारी के दौरान अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान की जमकर खबर ली थी. उस मैच में राशिद खान ने 9 ओवरों में 110 रन खर्च किए थे. इंग्लैंड ने तब निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 8 विकेट पर 247 रन बनाए. इसके चलते इंग्लैंड ने मुकाबले को 150 रनों से जीत लिया था.
मॉर्गन का ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












