
England vs South Africa LIVE Score, World Cup 2023: इंग्लैंड ने दूसरी ही गेंद पर झटका विकेट, डिकॉक आउट... स्टोक्स की वापसी, बावुमा बाहर
AajTak
ENG vs SA LIVE Score, World Cup 2023 England vs South Africa: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मैच नंबर दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच है. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है. इस मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.
England vs South Africa World Cup 2023 LIVE Score Updates Highlights: वर्ल्ड कप 2023 का रोचक मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज (21 अक्टूबर) मैच है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें इस वर्ल्ड कप में अपना एक-एक मुकाबला हार चुकी हैं. खास बात यह है कि यह दोनों ही टीमें उलटफेर का शिकार हुईं. इंग्लैंड अफगानिस्तान से हार गया वहीं साउथ अफ्रीका की टीम भी नीदरलैंड्स से हार गई.
कप्तान टेम्बा बावुमा बीमारी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी अनुपस्थिति में अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्कराम टीम की कप्तानी करेंगे. बावुमा के इंजर्ड होने की वजह से इस मैच में ओपनर बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स को मौका मिला है.
वहीं इस मैच में बेन स्टोक्स भी खेल रहे हैं. इंग्लैंड की टीम इस मैच में तीन बदलाव हुए हैं. अफगानिस्तान से हारने वाली इंग्लैंड की टीम में खेले तीन खिलाड़ियों की जगह बेन स्टोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन का कमबैक हुआ.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें दक्षिण अफ्रीका की पारी की हाइलाइट्स
दक्षिण अफ्रीका की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (4) और रीजा हेंड्रिक्स आए. डी कॉक ने रीस टॉपले की पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया. फिर दूसरी ही गेंद पर वो विकेट के पीछे जोस बटलर को कैच थमा बैठे. हालांकि, DRS के बाद ही अंपायर कुमार धर्मसेना ने DRS के तहत उन्हें आउट दिया.
ऐसे गिरे दक्षिण अफ्रीका के विकेट

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











