
England Squad T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, ये IPL स्टार बना कप्तान... जोफ्रा आर्चर की वापसी, कई चौंकाने वाले नाम
AajTak
इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने जून में होने वाले वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कप्तानी IPL में राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर को सौंपी गई है. वहीं इस टीम जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है.
England Team for T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. अंग्रेज टीम की कमान जोस बटलर को सौंपी गई है. इस टीम में जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन और हैरी ब्रूक की वापसी हुई है. वहीं इस टीम में इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स शामिल नहीं हैं.
इंग्लैंड वर्तमान में टी20 की वर्ल्ड चैंपियन है. इंग्लैंड की इस टीम में कप्तान जोस बटलर, फिल साल्ट और हैरी ब्रूक जैसे तगड़े हिटर शामिल हैं. हैरी ब्रूक ने अपनी दादी के निधन के बाद भारत दौरे और 2024 आईपीएल से नाम वापस ले लिया था.
Our ICC Men's T20 World Cup squad looking 🔥🔥🔥 Who are you most looking forward to seeing? 👇#EnglandCricket | @T20WorldCup pic.twitter.com/48Q6pO2CzE
अब ब्रूक काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशायर के लिए खेलने के लिए लौट आए हैं. वहीं साल्ट और बटलर दोनों का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है. वहीं इंग्लैंड की टीम के अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो उनमें जॉनी बेयरस्टो शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में आईपीएल में विस्फोटक शतक लगाया था. इसके अलावा टीम में बेन डकेट, विल जैक और लियाम लिविंगस्टोन को भी शामिल किया गया है.
आईपीएल खिलाड़ी जल्दी वापस लौटेंगे वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपनी प्रेस रिलीज मं में कहा, चयनित खिलाड़ी, जो वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए समय पर लौट आएंगे, जो बुधवार 22 मई 2024 को हेडिंग्ले में शुरू होगी. ऐसे में कई खिलाड़ी क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगे.
जोफ्रा आर्चर की इंग्लैंड टीम में वापसी जोफ्रा आर्चर मार्च 2023 के बाद पहली बार इंटरनेशल लेवल पर टीम में वापसी कर रहे हैं. आर्चर के साथ, तेज गेंदबाजी विभाग की कमान मार्क वुड और रीस टॉपले के साथ-साथ ऑलराउंडर सैम करने संभालेंगे. टीम में अन्य ऑलराउंडरों में मोईन अली शामिल हैं, जबकि लिविंगस्टोन और विल जैक कुछ ओवर्स करने में सक्षम हैं.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की दौड़ अपने निर्णायक मोड़ पर है. ग्रुप-2 में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला मुकाबला बेहद अहम होगा. वहीं ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया के बाद सिर्फ एक स्थान बचा है, जिसके लिए अफगानिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच कड़ी टक्कर है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.











