
ENG vs Pakistan Test Series: कभी न्यूजीलैंड तो कभी इंग्लैंड, टीमों के लिए अनलकी पाकिस्तान! दौरे पर हो जाता है बड़ा विवाद
AajTak
ग्लैंड की टीम 17 साल के लंब इंतजार के बाद टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर आई हुई है. वैसे सीरीज की शुरुआत भी नहीं हुई थी कि उससे पहले ही इंग्लिश टीम के खिलाड़ी अज्ञात वायरस की चपेट में आ गए थे. देखा जाए तो जब भी कोई टीम पाकिस्तान का दौरा करने का प्लान बनाती है तो कुछ ना कुछ विवाद या संकट जरूर पैदा हो जाता है.
बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लिश टीम तीन मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर है. इंग्लैंड की टीम 17 साल के लंब इंतजार के बाद टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर आई हुई है. सीरीज की शुरुआत भी नहीं हुई थी कि उससे पहले ही इंग्लिश टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था. कप्तान बेन स्टोक्स समेत टीम के कई सदस्य एक अज्ञात वायरस की चपेट में आकर बीमार पड़ गए थे. अब पीसीबी के लिए अच्छी खबर ये है कि इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए राजी हो गया है और शुरुआती टेस्ट मैच निर्धारित समय यानी कि आज (01 दिसंबर) से शुरू होगा.
देखा जाए तो जब भी कोई टीम पाकिस्तान का दौरा करने का प्लान बनाती है तो कुछ ना कुछ विवाद या संकट जरूर पैदा हो जाता है. या तो सीरीज शुरू होने से पहले ही दौरा स्थगित कर दिया जाता है या पाकिस्तान पहुंचने के बाद भी टीमें सुरक्षा कारणों से बिना मैच खेले ही स्वदेश लौट जाती है.
उदाहरण के लिए पिछले साल न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम तो पाकिस्तान दौरे पर आई लेकिन बगैर कोई मैच खेले ही वापस लौट गई थी. तब न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों का ही हवाला दिया था. उसके कुछ दिन बाद इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था. पीसीबी को ऐसे में काफी नुकसान झेलना पड़ा था क्योंकि उन्होंने इन दौरों के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी.
क्लिक करें- पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से टला संकट, PCB ने दिया ये बड़ा अपडेट
पीसीबी को कई बार लग चुका है झटका
देखा जाए तो सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान बड़े टूर्नामेंट्स या सीरीज की मेजबानी से हाथ धो चुका है. उदाहरण के लिए 2008 के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 5 देशों ने आने से मना किया जिसके चलते टूर्नामेंट को साल 2009 में आोयजित करने का टारगेट रखा गया था, लेकिन बाद में पाकिस्तान से मेजबानी छीन ली गई. इसी बीच साल 2008 में ही वेस्ट इंडीज की पुरुष और महिला टीम ने भी पाकिस्तान दौरे पर आने से मना कर दिया.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











