
ENG Vs IND 1st Test Playing XI: टीम इंडिया में 6 पेस बॉलर, खेलेंगे ये 3....नीतीश-शार्दुल में जोरदार टक्कर, लीड्स में किसे मिलेगा मौका
AajTak
Leeds Test, ENG vs IND Playing XI: तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स में होना है. इस मुकाबले में कौन से भारतीय तेज गेंदबाज खेलेंगे? इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ. फिलहाल बुमराह का खेलना तो तय है.
तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी 2025 के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा. इस टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो जसप्रीत बुमराह का खेलना लगभग तय माना जा रहा है
बुमराह के अलावा बाकी दो तेज गेंदबाजों को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है. टीम मैनेजमेंट किसे प्लेइंग इलेवन में मौका देगा, यह काफी हद तक पिच की परिस्थितियों और अभ्यास सत्र में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. सिराज को बुमराह के बाद दूसरा पेसर माना जा रहा है, लेकिन तीसरे स्पॉट के लिए आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह के बीच जबरदस्त टक्कर है.
London 🚄 Leeds 'Train'ing with #TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/I1gBsTu0PC
तेज गेंदबाजों के अलावा शार्दुल ठाकुर और नीतीश रेड्डी के बीच भी एक स्लॉट को लेकर कंपटीशन है. 20 जून को जब कप्तान शुभमन टॉस के लिए मैदान में उतरेंगे, तभी साफ हो पाएगा कि टीम इंडिया तेज गेंदबाजी आक्रमण में किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरती है. लेकिन बुमराह का नाम पहले से पक्के तौर पर प्लेइंग इलेवन में दर्ज हो चुका है.
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा... इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम में फिलहाल 6 तेज गेंदबाज हैं.
वहीं टीम में बैटिंग ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी और बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर हैं. टीम इंडिया के पहले टेस्ट के लिहाज से देखा जाए तो कम से कम 3 तीन गेंदबाजों का खेलना तय है. इसमें बुमराह तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












