
Dyson ने लॉन्च किया अपना पहला वेट फ्लोर क्लीनर WashG1, करेगा गजब की सफाई
AajTak
Dyson WashG1 Launch in India: डायसन ने अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने वेट क्लीनिंग के लिए Dyson WashG1 को लॉन्च किया है, जो अपनी तरह का कंपनी का पहला डिवाइस है. जल्द ही ये डिवाइस भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ये डिवाइस एक बार में 290 स्कॉयर मीटर एरिया को क्लीन कर सकता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Dyson ने अपना नया फ्लोर क्लीनिंग प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Dyson WashG1 को पेश किया है, जिसे सूखे और गीले फर्श को एक बारे में साफ करने के लिए डिजाइन किया गया है. ये प्रोडक्ट हार्ड फ्लोर पर सफाई के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल बड़े एरिया को साफ रखने में किया जा सकेगा.
इसमें 1 लीटर क्लीन वॉटर टैंक दिया गया है, जिसकी मदद से 290 स्कॉयर मीटर के एरिया को साफ किया जा सकता है. Dyson की मानें तो WashG1 में हाइड्रेशन, एब्जॉर्बशन और एक्स्ट्रैक्शन तीनों टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन मिलता है. इनकी मदद से गीली और सूखी गंदगी को एक बार में ही साफ किया जा सकता है.
Dyson WashG1 में दो अलग-अलग काम करने वाले रोलर दिए गए हैं, जो 26 हाइड्रेशन पॉइंट्स से पानी छोड़ते हुए सफाई करते हैं. क्लीनर में दिया गया हर रोलर हाई एब्जॉर्बशन वाले माइक्रोफाइबर से तैयार किया गया है. कंपनी का दावा है कि ये हाई डेंसिटी माइक्रोफाइबर और साफ पानी सोखने वाले स्पिल्स को मिलाकर बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: Dyson Purifier Cool Gen1 Review: हवा की सफाई के साथ कमरे की रौनक बढ़ाता है ये एयर प्यूरिफायर
ये फिलामेंट सूखी धूल, गंदगी और बालों को पकड़ने में मदद करता है. इसकी मदद से तेजी से दागों को भी रिमूव किया जा सकता है. Dyson WashG1 में एडवांस सेप्रेशन टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसकी मदद से सूखी गंदगी और गंदे पानी दोनों को साफ किया जा सकता है.
ये सिस्टम ड्यूरेबल एक्स्ट्रैक्शन प्लेट्स का इस्तेमाल करता है, जो गंदे पानी को सोख लेता है. गंदे पानी को स्टोर करने के लिए 0.8 लीटर का टैंक दिया गया है. वहीं सेकेंडरी ब्रश गंदगी को एक रिमूवेबल ट्रे में स्टोर करता है. इसमें दिया गया सेल्फ क्लीनिंग मोड इस्तेमाल के बाद सिस्टम को फ्लश करता है.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









