
Duleep Trophy Second Round: रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर... कौन मचाएगा धमाल? दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में इस पर नजरें
AajTak
दलीप ट्रॉफी 2024 सीजन में दूसरे राउंड के मुकाबले गुरुवार (12 सितंबर) से शुरू हो रहे हैं. मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होंगे. शुभमन गिल के भारतीय टीम में जाने से मयंक अग्रवाल भारत ए टीम के कप्तान होंगे. आखिरी टेस्ट मार्च 2022 में खेलने वाले मयंक को राष्ट्रीय टीम में चयन का दावा फिर बुलंद करने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.
Duleep Trophy Second Round: दलीप ट्रॉफी 2024 सीजन में दूसरे राउंड के मुकाबले गुरुवार (12 सितंबर) से शुरू हो रहे हैं. इस राउंड में रिंकू सिंह और श्रेयस अय्यर समेत उन तमाम क्रिकेटर्स के पास धांसू प्रदर्शन करने का मौका है, जिनको बांग्लादेश टेस्ट के लिए सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज किया है. दलीप ट्रॉफी के मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होंगे.
शुभमन गिल के भारतीय टीम में जाने से मयंक अग्रवाल भारत ए टीम के कप्तान होंगे. आखिरी टेस्ट मार्च 2022 में खेलने वाले मयंक को राष्ट्रीय टीम में चयन का दावा फिर बुलंद करने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.
रिंकू सिंह पर सभी की नजरें होंगी
भारत बी टीम में कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को मोर्चे से अगुवाई करनी होगी, जो पिछले हफ्ते बेंगलुरू में पहले दौर में फ्लॉप रहे थे. इनके अलावा शानदार फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड के बावजूद पहले दौर में नहीं चुने गए रिंकू सिंह पर सभी की नजरें होंगी, जो भारत के लिए टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व भारतीय टीम के खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिससे कई सितारे दूसरे दौर में नहीं खेल सकेंगे. सरफराज खान भारतीय टीम के अकेले सदस्य हैं जो इस घरेलू टूर्नामेंट के दूसरे दौर में दिखेंगे.
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण पहले दौर में नहीं खेल सके थे. उन्हें भारत ए टीम में रखा गया है. सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान ने पहले दौर में 181 रन बनाकर भारत बी को भारत ए पर जीत दिलाई थी. अब बड़े भाई की नजरें भी बड़ी पारी खेलने पर होंगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












