
Duleep Trophy 2025 Final: दलीप ट्रॉफी फाइनल में दूसरे दिन आए 'डबल शतक', यश राठौड़ ने लूटी महफिल... पाटीदार ने भी जमाया रंग
AajTak
दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार ने साउथ जोन के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा. उनके अलावा यश राठौड़ ने भी नाबाद शतकीय पारी खेली है. रजत ने 101 रन बनाए. वहीं, यश 137 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं.
बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2025 फाइनल का दूसरा दिन (12 सितंबर) भी सेंट्रल जोन के नाम रहा. सेंट्रल जोन की टीम इस समय जीत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है. सेंट्रल जोन ने कप्तान रजत पाटीदार और यश राठौड़ की शतकीय पारी के दम पर साउथ जोन के खिलाफ 235 रनों की बढ़त बना ली है.
सेंट्रल जोन ने पहले दिन साउथ जोन को 149 रन पर ऑलआउट करने के बाद 19 ओवर में 50 रन बनाए थे. अब दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सेंट्रल जोन ने 104 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 384 रन बना लिए हैं. सेंट्रल जोन के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने 115 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए.
यह रजत पाटीदार का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15वां शतक रहा. वहीं यश राठौड़ 188 गेंदों में 137 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके साथ सारांश जैन (47 रन) नॉटआउट बल्लेबाज हैं. इसके अलावा दानिश मालेवर ने सेंट्रल जोन के लिए 53 रन बनाए.
पाटीदार और यश के शतक से मजबूत हुआ सेंट्रल जोन दूसरे दिन की शुरुआत में सेंट्रल जोन ने ओपनर अक्षय वाडकर (22 रन), शुभम शर्मा (6 रन) और दानिश मालेवर (53 रन) के रूप में 93 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद कप्तान रजत पाटीदार ने यश राठौड़ के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 205 गेंदों में 167 रनों की बड़ी साझेदरी की.
रजत पाटीदार 115 गेंदों में 101 रन बनाकर कैच आउट हुए. वहीं, यश राठौड़ ने आगे खेलना जारी रखा. उन्होंने ऑलराउंडर सारांश जैन के साथ मिलकर एक और शतकीय साझेदारी की. दोनों के बीच 208 गेंदों में 118 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. साउथ जोन की ओर से गुरजपनीत सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं. वहीं, वासुकी कौशिक और एमडी निधीश को 1-1 सफलता मिली.
कैसे हैं पाटीदार के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आंकड़े ? रजत पाटीदार ने 71 फर्स्ट क्लास मैचों में 5107 रन बनाए (12 सितंबर की पारी भी शमिल) हैं. जिसमें उनके नाम पर 15 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज हैं. रजत घरेलू क्रिकेट मध्य प्रद्रेश की ओर से खेलते हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










