
DU Admission 2023: इस साल डीयू का ये कॉलेज हो गया 'पॉपुलर', सब्जेक्ट ट्रेंड भी बदला
AajTak
DU Admission 2023: इस साल के डीयूू के लिए आवेदन के आंकड़ों से अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे इस साल कॉलेज और विषय में बदला ट्रेंड नजर आया. इस साल कौन-सा कॉलेज ज्यादा पॉपुलर रहा और कौन से कोर्स में सबसे ज्यादा आवेदन रहे. किस बोर्ड या किस राज्य से ज्यादा आवेदन आए. खबर में सभी आंकड़े दिए गए हैं जो बदले ट्रेंड की तरफ इशारा कर रहे हैं.
DU Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय दाखिले की दौड़ अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. बुधवार शाम को यूनिवर्सिटी यूजी कोर्सेज की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. इस बार स्नातक विषयों (UG Courses) में सीटों की संख्या से तीन गुना से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं.
26 जुलाई शाम 5 बजे से पहले तक अभ्यर्थियों में आवेदन की होड़ लगी रही. डीयू में स्नातक में कुल 71 हजार सीटें हैं और आवेदन दो लाख से ज्यादा आए हैं, इस तरह देखा जाए तो एक सीट पर तीन से ज्यादा छात्रों ने दावेदारी की है. डीयू की ओर से बताए गए डेटा के अनुसार आवेदन बंद होने तक कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के अंतर्गत कुल 2,45,235 विद्यार्थियों ने आवेदन कर दिया था. यह आवेदन पिछले साल से 12पर्सेंट से ज्यादा है. सिर्फ डीयू के लिए नामांकन करने वालों की कुल संख्या 304699 है. अभी तक प्रेफरेंस भरने वाले स्टूडेंट्स की संख्या संख्या 2,00,551 हो चुकी है. खबर लिखने तक यह संख्या आज ढाई लाख के आंकड़े को पार कर चुकी होगी.
इस साल के आवेदन के आंकड़ों से अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे इस साल कॉलेज और विषय में बदला ट्रेंड नजर आया. इस साल कौन-सा कॉलेज ज्यादा पॉपुलर रहा और कौन से कोर्स में सबसे ज्यादा आवेदन रहे. किस बोर्ड या किस राज्य से ज्यादा आवेदन आए. नीचे सभी आंकड़े दिए गए हैं जो बदले ट्रेंड की तरफ इशारा कर रहे हैं.
सबसे ज्यादा छात्र CBSE बोर्ड से बीते सालों की ही तरह इस साल भी आवेदन करने वाले 80 फीसद से ज्यादा छात्र सीबीएसई बोर्ड के हैं. इस साल सीबीएसई बोर्ड से कुल 198490 छात्रों ने आवेदन किया है. वहीं CISCE बोड के 9413 स्टूडेंट हैं. तीसरे नंबर पर बिहार बोर्ड से हैं. ये संख्या 7880 है. इससे थोड़ी सी कम संख्या यूपी बोर्ड वालों की है, यूपी बोर्ड से 7622 छात्रों ने आवेदन किया है. पांचवें पायदान पर राजस्थान बोर्ड रहा. इससे 3568 छात्रों ने आवेदन किया है.
दिल्ली-UP से सबसे ज्यादा एप्लीकेशन इस साल सबसे ज्यादा आवेदन 88036 दिल्ली से प्राप्त हुए हैं. दूसरे नंबर पर यूपी 55685 आवेदन और हरियाणा 23442, बिहार 17919 और पांचवें नंबर पर राजस्थान 10623 आवेदन मिले हैं.
इस साल किरोड़ी मल बना पहली पसंद अगर हम इस साल पांच प्रमुख कॉलेजों को मिले आवेदनों की संख्या देखें तो किरोड़ीमल कॉलेज सबसे टॉप पर है. 161533 छात्रों ने इस कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन किया है. वहीं दूसरे नंबर पर हिंदू कॉलेज है जिसमें 158548 आवेदन आए हैं. तीसरे पर हंसराज कॉलेज (157162 आवेदन), चौथे नंबर पर रामजस कॉलेज (156068 आवेदन) और टॉप 5 में श्रीवेंकटेश्वर कॉलेज (154375 आवेदन) रहा. पिछले सालों से तुलना करें तो मिरांडा हाउस और एसआरसीसी या सेंट स्टीफंस कोई भी टॉप कॉलेजों में जगह नहीं बना पाया.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









