
DU Admission 2023: इस साल डीयू का ये कॉलेज हो गया 'पॉपुलर', सब्जेक्ट ट्रेंड भी बदला
AajTak
DU Admission 2023: इस साल के डीयूू के लिए आवेदन के आंकड़ों से अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे इस साल कॉलेज और विषय में बदला ट्रेंड नजर आया. इस साल कौन-सा कॉलेज ज्यादा पॉपुलर रहा और कौन से कोर्स में सबसे ज्यादा आवेदन रहे. किस बोर्ड या किस राज्य से ज्यादा आवेदन आए. खबर में सभी आंकड़े दिए गए हैं जो बदले ट्रेंड की तरफ इशारा कर रहे हैं.
DU Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय दाखिले की दौड़ अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. बुधवार शाम को यूनिवर्सिटी यूजी कोर्सेज की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. इस बार स्नातक विषयों (UG Courses) में सीटों की संख्या से तीन गुना से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं.
26 जुलाई शाम 5 बजे से पहले तक अभ्यर्थियों में आवेदन की होड़ लगी रही. डीयू में स्नातक में कुल 71 हजार सीटें हैं और आवेदन दो लाख से ज्यादा आए हैं, इस तरह देखा जाए तो एक सीट पर तीन से ज्यादा छात्रों ने दावेदारी की है. डीयू की ओर से बताए गए डेटा के अनुसार आवेदन बंद होने तक कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के अंतर्गत कुल 2,45,235 विद्यार्थियों ने आवेदन कर दिया था. यह आवेदन पिछले साल से 12पर्सेंट से ज्यादा है. सिर्फ डीयू के लिए नामांकन करने वालों की कुल संख्या 304699 है. अभी तक प्रेफरेंस भरने वाले स्टूडेंट्स की संख्या संख्या 2,00,551 हो चुकी है. खबर लिखने तक यह संख्या आज ढाई लाख के आंकड़े को पार कर चुकी होगी.
इस साल के आवेदन के आंकड़ों से अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे इस साल कॉलेज और विषय में बदला ट्रेंड नजर आया. इस साल कौन-सा कॉलेज ज्यादा पॉपुलर रहा और कौन से कोर्स में सबसे ज्यादा आवेदन रहे. किस बोर्ड या किस राज्य से ज्यादा आवेदन आए. नीचे सभी आंकड़े दिए गए हैं जो बदले ट्रेंड की तरफ इशारा कर रहे हैं.
सबसे ज्यादा छात्र CBSE बोर्ड से बीते सालों की ही तरह इस साल भी आवेदन करने वाले 80 फीसद से ज्यादा छात्र सीबीएसई बोर्ड के हैं. इस साल सीबीएसई बोर्ड से कुल 198490 छात्रों ने आवेदन किया है. वहीं CISCE बोड के 9413 स्टूडेंट हैं. तीसरे नंबर पर बिहार बोर्ड से हैं. ये संख्या 7880 है. इससे थोड़ी सी कम संख्या यूपी बोर्ड वालों की है, यूपी बोर्ड से 7622 छात्रों ने आवेदन किया है. पांचवें पायदान पर राजस्थान बोर्ड रहा. इससे 3568 छात्रों ने आवेदन किया है.
दिल्ली-UP से सबसे ज्यादा एप्लीकेशन इस साल सबसे ज्यादा आवेदन 88036 दिल्ली से प्राप्त हुए हैं. दूसरे नंबर पर यूपी 55685 आवेदन और हरियाणा 23442, बिहार 17919 और पांचवें नंबर पर राजस्थान 10623 आवेदन मिले हैं.
इस साल किरोड़ी मल बना पहली पसंद अगर हम इस साल पांच प्रमुख कॉलेजों को मिले आवेदनों की संख्या देखें तो किरोड़ीमल कॉलेज सबसे टॉप पर है. 161533 छात्रों ने इस कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन किया है. वहीं दूसरे नंबर पर हिंदू कॉलेज है जिसमें 158548 आवेदन आए हैं. तीसरे पर हंसराज कॉलेज (157162 आवेदन), चौथे नंबर पर रामजस कॉलेज (156068 आवेदन) और टॉप 5 में श्रीवेंकटेश्वर कॉलेज (154375 आवेदन) रहा. पिछले सालों से तुलना करें तो मिरांडा हाउस और एसआरसीसी या सेंट स्टीफंस कोई भी टॉप कॉलेजों में जगह नहीं बना पाया.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









