
Drunken Friend को Driving से रोकने पर मिली मौत, आरोपी ने Car से रौंद डाला; Birthday Girl भी हुई घायल
Zee News
बर्थडे पार्टी के बाद शराब के नशे में चूर आरोपी युवक ड्राइव करने की मांग करने लगा, जिस पर दोनों महिलाओं ने ऐतराज जताया. कुछ देर आरोपी खामोश रहा, लेकिन फिर उसने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद वह अपनी कार में बैठा और दोनों दोस्तों को रौंदते हुए वहां से भाग निकला.
मैक्सिको सिटी: शराबी दोस्त को ड्राइविंग (Drink & Driving) से रोकने की कीमत महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. नाराज आरोपी ने महिला पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. यह सब कुछ एक बर्थडे पार्टी (Birthday Party) के बाद हुआ, जिसमें आरोपी और मृतका दोनों शामिल हुए थे. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन बाद में उसने खुद मैक्सिको सिटी (Mexico City) पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में फर्नांडा ओलिवारेस (Fernanda Olivares) उर्फ पोली और बर्थडे गर्ल फर्नांडा कुआड्रा (Fernanda Cuadra) गंभीर रूप से घायल हुईं थीं, जिसमें से पोली की मौत हो गई. कुआड्रा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पार्टी आयोजित की थी. पार्टी में पोली और आरोपी डिएगो सहित कई गेस्ट शामिल थे. आरोपी ने काफी ज्यादा शराब की रखी थी, इसलिए सब चाहते थे कि वो ड्राइव न करे.More Related News
