
DNA ANALYSIS: सिंगापुर में मिला वेरिएंट भारत में भी मौजूद, बच्चों को तेजी से बना रहा निशाना
Zee News
COVID-19 महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर देश को जकड़ रही है, विशेषज्ञों ने एक और लहर के बारे में आशंका जताई है जो इस साल के अंत तक देश में आ सकती है और जिससे बच्चों के प्रभावित होने की अधिक संभावना है.
नई दिल्ली: Singapore में कोरोना का नया वेरिएंट मिला है, जिसे वैज्ञानिक B One Six One Seven Two कह रहे हैं और ये वायरस बच्चों को तेजी से निशाना बना रहा है. अब तक जो जानकारियां उपलब्ध हो पाई हैं उसके मुताबिक Singapore में मिला ये वेरिएंट भारत में भी मौजूद है और ये Double Mutant Virus, B One Six One Seven से ही मिलता जुलता है. क्यों है खतरनाक? वैज्ञानिकों का मानना है कि इसमें हुआ एक Mutation नई चुनौती बनकर उभरा है. वो ऐसे कि इसके Spike Protein में वैज्ञानिकों ने जिस Mutation की पहचान की है, उसे T478K नाम दिया गया है. संभव है कि Singapore का जो Strain अभी बच्चों के लिए खतरा बन गया है, उसके पीछे यही Mutation हो. चिंता की बात ये है कि इस Mutation के बारे में अभी किसी भी देश को ज्यादा जानकारी नहीं है. अहम बात ये है कि ये Mutation B One Six One Seven के अन्य Sub Types नहीं मिले हैं.
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.










