
DJ ने कर दिया महाब्लंडर! पाकिस्तान के राष्ट्रगान की जगह बजाया 'जलेबी बेबी'... खिलाड़ी हैरान, VIDEO
AajTak
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (14 अक्टूबर) एशिया कप 2025 के मैच के दौरान उस समय हडकंप मच गया, जब दोनों देश के खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूद थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Pakistan National Anthem, Jalebi Baby: भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी टीम को सात विकेट से रौंद दिया. मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन कुलदीप यादव (3 विकेट, 18 रन) और अक्षर पटेल (2 विकेट, 18 रन) की फिरकी के आगे पाकिस्तान टीम 127/ 9 का स्कोर ही बना सकी.
जवाब में टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में ही रनचेज कर लिया. कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 13 गेंद में 31 रन और तिलक वर्मा ने 31 रन बनाए. वहीं इस मैच में शुरुआत से लेकर अंत तक भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम को भाव नहीं दिया. ना टॉस के समय सूर्या ने हाथ मिला और ना मैच के अंत में भारतीय अीम ने पाकिस्तानी टीम से हैंडशेक किया. यह भी पढ़ें: No Handshake पर बिलबिलाया पाकिस्तान, टीम इंडिया के खिलाफ ACC से कंप्लेन, मैच रेफरी पर निकाली भड़ास!
वहीं इस मैच में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई, जब दोनों ही टीम नेशनल एंथम (राष्ट्रगान) के लिए एक साथ दुबई के मैदान में मौजूद थी. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में एक बड़ी चूक हो गई.
जिसने सभी को हैरान कर दिया, जैसे ही पाकिस्तान के खिलाड़ी मैच से पहले अपने राष्ट्रीय गान कौमी तराना (Qaumi Tarana, قومى ترانہ) के लिए तैयार हुए, अचानक डीजे ने बड़ी गलती कर दी और जलेबी बेबी (Jalebi Baby) गाना बजा दिया, जिससे खिलाड़ी और दर्शक दोनों चौंक गए.
DJ played Jalebi Baby song on Pakistan National anthem 🤣#INDvsPAK #BoycottINDvPAK pic.twitter.com/rJBmfvqedI
इस दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी अपने हाथ दिल पर रखे थे, लेकिन जब जेसन डेरुलो और टेशर का गाना 'Jalebi Baby' बजा, तो उन्हें काफी गुस्सा आया. हालांकि, थोड़ी देर बाद यह गलती ठीक कर दी गई और सही में पाकिस्तान का राष्ट्रीय गान बजाया गया.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












