
Digvesh Rathi Interview: इस IPL क्रिकेटर ने 'नोटबुक' सेलिब्रेशन पर तोड़ी चुप्पी, स्ट्रगल याद कर हुआ भावुक
AajTak
दिग्वेश सिंह राठी आईपीएल 2025 में अपने 'नोटबुक' सेलिब्रेशन की वजह से भी सुर्खियों में रहे हैं. दिग्वेश ने शुरुआती दो मैचों में ये सेलिब्रेशन किया था. बीसीसीआई के एक्शन के बाद दिग्वेश अब विकेट लेने के बाद जमीन पर कुछ लिखते दिख जाते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी की फिरकी जमकर चली है. दिग्वेश आईपीएल 2025 में अबतक 9 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट 7.27 रही है, जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से शानदार माना जा सकता है.
दिग्वेश के लिए उनका सेलिब्रेशन बना 'मुसीबत'
दिग्वेश सिंह राठी आईपीएल 2025 में अपने 'नोटबुक' सेलिब्रेशन की वजह से भी सुर्खियों में रहे हैं. दिग्वेश ने शुरुआती दो मैचों में ये सेलिब्रेशन किया था. दिग्वेश ने विकेट लेने के बाद बल्लेबाज को हाथ से पत्र लिखने का इशारा किया था. इसके लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने दोनों मैचों में उनकी मैच फीस काटी थी.
बीसीसीआई के एक्शन के बाद दिग्वेश सिंह राठी अब विकेट लेने के बाद जमीन पर कुछ लिखते दिख जाते हैं. अब 'नोटब्रुक' सेलिब्रेशन पर दिग्वेश सिंह राठी ने चुप्पी तोड़ी है. दिग्वेश ने इस सेलिब्रेशन का सीक्रेट तो नहीं बताया, लेकिन ये जरूर कहा कि प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद उन्होंने उनका नाम लिखा था.
दिग्वेश सिंह राठी ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, 'सेलिब्रेशन की वजह से मैं सुर्खियों में हूं. प्रियांश आर्य मेरे दोस्त हैं. हमारी आपस में कुछ शर्त लगी थी. ऐसा कुछ नहीं लिखा था, उनका नाम मैंने नोटबुक में लिखा था. बीसीसीआई के बनाए रूल्स के खिलाफ नहीं जा सकते. इस सेलिब्रेशन को सीक्रेट ही रहने दीजिए.'
'मैं कुछ नया नहीं कर रहा...'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












