
Dhruv Jurel-MS Dhoni-Rishabh Pant: ध्रुव जुरेल बनेंगे टेस्ट टीम के परमानेंट विकेटकीपर..? महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद 9 खिलाड़ी खेले, ऋषभ पंत सबसे आगे
AajTak
Indian Test wicket keeper after MS Dhoni: क्या ध्रुव जुरेल के रूप में टीम इंडिया को परमानेंट विकेटकीपर मिल गया है. धोनी के रिटायर होने के बाद सबसे ज्यादा विकेटकीपिंग ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत ने की. धोनी के 2014 में रिटायर होने के कई विकेटकीपर्स टीम में आए हैं.
Indian Test wicketkeeper after MS Dhoni Analysis, Data Story: ध्रुव जुरेल... वो विकेटकीपर बल्लेबाज, जिसने भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में धाकड़ प्रदर्शन किया है. अब उनकी तारीफ के कसीदे कई क्रिकेट स्पेशलिस्ट पढ़ रहे हैं. उनके बारे में ये स्पेशलिस्ट भी कह रहे हैं कि उनके अंदर धोनी जैसी काबिलियत है. जुरेल, जिन्होंने राजकोट में डेब्यू किया. राजकोट में जुरेल ने दिखाया कि उनमें प्रतिभा तो कूट-कूटकर भरी है. पहले मैच में उन्होंने 46 रन बनाए और 2 कैच लिए. वहीं बेन डकेट का भी जिस तरह रन आउट किया, उसने खूब सुर्खियां बटोरीं.
पर असल मायने में ध्रुव के दमदार प्रदर्शन की झलक रांची में दिखी. रांची टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने दोनों ही पारियों में मैच जिताऊ पारियां खेलीं. पहली पारी में वो 90 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, दूसरी पारी में वो 39 रनों पर नाबाद लौटे. वहीं रांची में उन्होंने कुल 3 शिकार किए.
रांची और राजकोट के प्रदर्शन के बाद अब सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या ध्रुव जुरेल टेस्ट क्रिकेट में परमानेंट विकेटकीपर बन सकते हैं, क्या वो महेंद्र सिंह धोनी की परंपरा को आगे चला सकते हैं. धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से 30 दिसंबर 2014 को रिटायरमेंट लिया.
उसके बाद कुल 9 विकेटकीपर्स टीम इंडिया के लिए स्पेशलिस्ट विकेटकीपर के तौर पर खेले. इनमें पार्थिव पटेल जैसे विकेटकीपर भी शामिल रहे, जिनका धोनी से पहले डेब्यू हुआ था, वहीं नमन ओझा भी शामिल रहे, जिन्हें धोनी के रिटायर होने के बाद ही मौका मिला . लेकिन, ऋषभ पंत धोनी के बाद सबसे सफलतम कीपर रहे हैं. हालांकि मौके ऋद्धिमान साहा को मिले हैं.
लेकिन रांची की धरती पर ध्रुव जुरेल ने जिस तरह का जुझारुपन अपनी पारी में दिखाया, उससे एक बात तो साबित हो गई कि उनमें दम तो है. बल्ले से भी और विकेटकीपिंग में भी. रोहित शर्मा ने भी मैच के बाद जुरेल समेत इस सीरीज में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की खुलकर तारीफ की. वो बोले जिनमें टेस्ट क्रिकेट की भूख है, वहीं खेलेंगे.
Thank you Rohit bhaiya, Rahul sir for believing in this boy 🙏🇮🇳❤️ pic.twitter.com/pBlojvB10p

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











