
Dhanteras 2025: 12 साल बाद गुरु बनाएंगे धनतेरस पर ये दुर्लभ संयोग, इन राशियों की मां लक्ष्मी चमकाएंगी किस्मत
AajTak
Dhanteras 2025: धनतेरस पर होने जा रहा है देवगुरु बृहस्पति का गोचर बहुत ही खास माना जा रहा है. साथ ही, गुरु केंद्र त्रिकोण योग का भी निर्माण कर रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि धनतेरस पर होने जा रहे गुरु के राशि परिवर्तन से किन राशियों को फायदा होगा.
Dhanteras 2025: धनतेरस का त्योहार 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा. धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी, कुबेर देवता और भगवान धन्वंतरि का पूजन किया जाता है, इसीलिए धनतेरस को धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. वहीं, पंचांग के अनुसार, धनतेरस इस बार बहुत ही खास माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन गुरु मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. कर्क देवगुरु बृहस्पति की उच्च राशि राशि है.
ज्योतिषियों के अनुसार, देवगुरु बृहस्पति पूरे 12 साल कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे केंद्र त्रिकोण योग का निर्माण होगा. तो चलिए जानते हैं कि धनतेरस के दिन गुरु के दुर्लभ संयोग से किन राशियों पर मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की कृपा बरसने वाली है.
1. कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए धनतेरस का पर्व विशेष रूप से शुभ साबित होने वाला है. इस दौरान मां लक्ष्मी की कृपा से उनके जीवन में धन का आगमन होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहेगा. रुकी हुई योजनाएं सफल होंगी. व्यापारियों को विशेष लाभ मिलेगा.
2. तुला
तुला राशि के जातकों के लिए धनतेरस का त्योहार विशेष रूप से शुभ साबित होगा. इस दौरान मां लक्ष्मी की कृपा से उनके करियर और कारोबार में तरक्की होगी. विदेश जाने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. आय में वृद्धि होगी. परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ेगी. समाज में मान-सम्मान मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए उन्नति के योग बन रहे हैं और उन्हें आर्थिक लाभ हो सकता है.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












