
Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत इन इलाकों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Zee News
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के अलावा अन्य राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है और बताया है कि हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश (Rain in Delhi-NCR) हो सकती है.
नई दिल्ली: अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Cyclone Tauktae) का असर उत्तर भारत पर दिखने लगा है और इस कारण देश के कई राज्यों में रुक-रुक कर लगातार बारिश (Rainfall) हो रही है. चक्रवाती तूफान की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में भी पिछले 2 दिनों में बारिश हुई है. अब भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के अलावा अन्य राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. 21/05/2021: 06:05 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain and gusty winds with speed of 30-60 Km/h would occur over and adjoining areas of entire Delhi most places of Delhi ( ) & NCR ( Badurgarh, Gurugram, Manesar, Faridabad, Ballabhgarh, Loni Dehat, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों (Delhi-NCR) में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 20-30 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं भी चलने की संभावना जताई है.
India 6th Generation Fighter jet: फ्रांस, स्पेन और जर्मनी का संयुक्त रूप से चल रहा 6वीं पीढ़ी का फाइटर जेट आपसी मदभेदों की वजह से बंद होने के कगार पर पहुंच गया है. यूरोपीय देशों का विवाद भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि जर्मनी ने भारत को 6वीं पीढ़ी के फाइटर जेट प्रोजेक्ट का ऑफर दिया है.

Ice Breaker missile: भारतीय नौसेना अब अपने बेड़े को और भी ज्यादा खतरनाक बनाने के लिए एक ऐसे मिसाइल सिस्टम पर विचार कर रही है, जो समंदर के बीचों-बीच दुश्मन के होश उड़ा देगा. खबर आ रही है कि भारतीय नौसेना अपने MH-60R सीहॉक हेलीकॉप्टरों को इजरायल की आधुनिक 'आइस ब्रेकर' मिसाइल से लैस करने की योजना बना रही है. खास बात यह है कि भारतीय वायुसेना पहले ही इस मिसाइल को अपनी ताकत में शामिल करने की मंजूरी दे चुकी है.

Line Replaceable Units: RVAS ने भारत के स्वदेशी फाइटर प्रोग्राम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी अब तेजस Mk-2 के लिए एक महत्वपूर्ण Line Replaceable Unit के विकास में भागीदार बन गई है. तेजस Mk-2 को भारतीय वायुसेना के भविष्य के बेड़े की रीढ़ माना जा रहा है. तेजस Mk-2 एक मीडियम-वेट, सिंगल इंजन, मल्टी-रोल फाइटर जेट होगा. इसमें नया एयरफ्रेम, ज्यादा ताकतवर इंजन, आधुनिक एवियोनिक्स, स्वदेशी AESA रडार और ज्यादा हथियार ले जाने की क्षमता होगी.

Pakistani Leader Chief Guest in 1955 republic day: यह किस्सा है साल 1955 का. उस समय भारत ने पाकिस्तान के तत्कालीन गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था. उस दौर में भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को आकार दे रहा था. मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव भी रहा था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी.









