
Delhi Capitals IPL 2024 Schdule: ऋषभ पंत की टीम को IPL शेड्यूल से लगा जोरदार झटका, दिल्ली में नहीं होगा एक भी मैच, ये है असली वजह
AajTak
Delhi IPL 2024 Schdule Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी हो गया है. पहला मैच डिफेंडिंं चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को चेपॉक में होगा. लेकिन जो शेड्यूल आया है, उसमें दिल्ली कैपिटल्स टीम को झटका लगा है. आखिर ऐसा क्यों, जानिए...
Delhi Capitals IPL 2024 Schedule: 10 शहर, 17 दिन, 21 मैच... इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरुआती शेड्यूल की ये हाइलाइट्स हैं. आईपीएल 2024 का शेड्यूल 22 फरवरी को शाम में जारी हुआ. BCCI की ओर से फिलहाल शुरुआती 21 मैचों का ऐलान हुआ है.
पहला मैच 2023 की चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को चेपॉक में होगा. हालांकि, इस शेड्यूल से ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम को झटका लगा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 Schedule Announcement Updates: आईपीएल 2024 के शेड्यूल का ऐलान, CSK और RCB के बीच इस दिन होगा पहला मैच, जानिए हरेक डिटेल
🚨 NEWS 🚨 Schedule for first two weeks of #TATAIPL 2024 announced. During the two-week period, 21 matches will be played across 10 cities, with each team playing a minimum of three matches and a maximum of five. Details 🔽https://t.co/rUQH1MHGsE
दरअसल, दिल्ली को इस शुरुआती शेड्यूल में अपनी होम वेन्यू 'अरुण जेटली स्टेडियम' पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. इससे दिल्ली के फैन्स का भी दिल टूटा है. क्योंकि शुरुआती शेड्यूल के मुताबिक उनको एक भी मैच दिल्ली में देखने को नहीं मिलेगा.
दिल्ली शुरुआती शेड्यूल 5 मुकाबले खेलेगी. इसकी शुरुआत मोहाली से 23 मार्च को होगी, जहां उसका पहला मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. 28 मार्च को दिल्ली अपने दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना जयपुर में करेगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












