
Deepti Sharma: 'उसको बार-बार बताया था', दीप्ति शर्मा ने बताया अंग्रेजों को हिला देने वाले रनआउट का किस्सा
AajTak
दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की चार्ली डीन को जिस तरह रनआउट किया, वह चर्चा का विषय बन गया था. टीम इंडिया ने इस रनआउट को बिल्कुल सही बताया और नियमों के तहत साबित किया. अब जब भारतीय टीम के खिलाड़ी वापस देश लौटे हैं, तब दीप्ति शर्मा से इस रनआउट के बारे में सवाल किया गया.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में वनडे सीरीज़ में मात देकर इतिहास रच दिया है. लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज़ के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में काफी विवाद हुआ, जो एक रनआउट की वजह से हुआ. टीम इंडिया की बॉलर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड का आखिरी विकेट मांकड़िंग रनआउट करके लिया, जिसपर इंग्लैंड आगबबूला हो गया. अब दीप्ति शर्मा भारत लौट आई हैं, यहां उनसे उस विवादित रनआउट के बारे में पूछा गया. जिसपर दीप्ति ने साफ कहा कि हमने सबकुछ नियम के मुताबिक किया है और हमने उसको बार-बार समझाया था. बता दें कि दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की चार्ली डीन को रनआउट किया था और इसी के साथ टीम इंडिया जीत गई थी. दीप्ति शर्मा ने अब इस रनआउट पर कहा कि यह हमारे प्लान का हिस्सा था, हमने उसे बार-बार वॉर्निंग दी थी. नियम के मुताबिक जो भी था, हमने उसके हिसाब से ही किया. हर टीम जीतना चाहती है कि हम चाहते थे कि जीत के साथ ही झूलन दी को विदा करें.
Stay in the crease Rules are Rules. Deepti Sharma 🔥 Gore Bahut Rone Wale Hai 🤣🤣 #ENGvIND pic.twitter.com/EimxtBMG5Q
दीप्ति ने बताया कि हम सभी ने अंपायर को भी बताया था कि वह बार-बार क्रीज़ से बाहर निकल रही थीं, लेकिन जब वो नहीं मानीं तो हमने फिर उसे आउट कर दिया. आपको बता दें कि दीप्ति शर्मा के इस रनआउट ने क्रिकेट जगत में एक नई बहस छेड़ दी थी. इंग्लैंड के कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर्स ने इस रनआउट को गलत बताया और खेल भावना के खिलाफ बताया. लेकिन क्योंकि अब यह आईसीसी नियम के तहत सही साबित हो चुका है, ऐसे में ये रनआउट मान्य माना गया. टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी दीप्ति शर्मा का बचाव किया था और कहा था कि हमारी टीम ने कुछ भी नियमों के खिलाफ नहीं किया है, ऐसे में वह अपने प्लेयर का साथ देंगी. आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसी के घर में क्लीन स्वीप कर मात दी है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने यह इतिहास रचा. लॉर्ड्स का वनडे मुकाबला इसलिए भी खास था क्योंकि यह टीम इंडिया की लीजेंड झूलन गोस्वामी का आखिरी मैच था, उन्होंने लॉर्ड्स में जीत के साथ इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहा.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










