
Dean Elgar on Virat Kohli: 'विराट कोहली ने मुझ पर थूका', डीन एल्गर ने लगाया आरोप, दोनों के बीच हुई थी गाली-गलौज
AajTak
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इसका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. इसमें साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार डीन एल्गर ने खुलासा करते हुए कहा कि उस समय कोहली ने मुझ पर थूका था. तब एल्गर ने भी कोहली से कहा था कि यदि ऐसा करोगे तो बैट से मारूंगा.
Dean Elgar on Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार डीन एल्गर ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है. एल्गर ने कोहली के साथ अपनी 2015 में हुई पहली मुलाकात के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि तब दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई थी.
एल्गर ने यू- ट्यूब चैनल Betway South Africa पर ये खुलासा किया है. 2015 में एल्गर का पहला भारत दौरा था. एल्गर का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो यह बात कहते दिख रहे हैं. एल्गर ने कहा कि उस समय कोहली ने मुझ पर थूका था. तब एल्गर ने भी कोहली से कहा था कि यदि ऐसा करोगे तो बैट से मारूंगा.
जडेजा और कोहली ने एल्गर पर थूका
एल्गर ने कहा, 'उस दौरे पर पिच को लेकर वहां मजाक बनाया जा रहा था. तब मैं बल्लेबाजी करने आया. मैं अश्विन के खिलाफ अपनी लय बनाए रखना चाहता था और उसका क्या नाम है जेजा, जेजा, जेजा (रवींद्र जडेजा) और कोहली ने मुझ पर थूका. तब मैंने उनसे कहा कि यदि तुम ऐसा करते हो, तो मैं तुम्हें इस बल्ले से मरूंगा.'
जब एल्गर से पूछा गया कि क्या कोहली को तुम्हारी स्थानीय भाषा समझ आ गई थी? इस पर एल्गर ने कहा कि कोहली समझ गया था क्योंकि IPL में एबी डिविलियर्स उसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम से खेलता है.
एल्गर औऱ कोहली के बीच हुई थी गाली-गलौज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












