
Dangerous Tap Water: बच्चों के लिए खतरनाक बन सकता है नल का पानी! प्रेग्नेंट महिलाएं रखें ये सावधानी
AajTak
Dangerous Tap Water: एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि अमेरिका के नल का पानी गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है. इसकी वजह नल के पानी में मौजूद आर्सेनिक है. इससे बच्चों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है.
भारत के अधिकतर घरों में नल का पानी आता है. कई लोग उस पानी को फिल्टर करके इस्तेमाल करते हैं तो कई लोग उसे सीधे इस्तेमाल कर लेते हैं. हाल ही में कोलंबिया विश्वविद्यालय की एक नई स्टडी में पता चला है कि अमेरिका के नल के पानी में मौजूद आर्सेनिक नामक एक जहरीला कंपाउंड मां के गर्भ में पल रहे बच्चों के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है. रिसर्च के अनुसार, भले ही पानी में आर्सेनिक की मात्रा बहुत कम हो, लेकिन फिर भी यह गर्भवती महिलाओं और उनके होने वाले बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
ये रिसर्च चिंताजनक इसलिए है क्योंकि अमेरिका में करीब 28 करोड़ लोग पब्लिक वॉटर सिस्टम पर निर्भर हैं. ऐसे में बहुत से लोगों की जिंदगी खतरे से घिरी हुई है. स्टडी के मुताबिक, नल का पानी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं माना जा सकता. खासकर तब, तब बात गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों की आती है. ऐसे में सभी को इस गंभीर समस्या पर ध्यान देने की जरूरत है.
आर्सेनिक क्या है और कहां पाया जाता है? आर्सेनिक एक जहरीला केमिकल है जो धरती में, खास तौर पर चट्टानों और मिट्टी में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है. यह धरती और चट्टानों से रिस सकता है और ग्राउंड वॉटर में मिल सकता है जो फिर नल के पानी में आता है. अमेरिका के सभी 50 राज्यों की पब्लिक वॉटर सिस्टम सप्लाई में आर्सेनिक पाया गया है और अनुमान है कि इससे 28 करोड़ लोग इससे प्रभावित हो सकते हैं.
क्यों खतरनाक है आर्सेनिक? आर्सेनिक गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए खात तौर से हानिकारक है. रिसर्च में पाया गया है कि पानी में आर्सेनिक की थोड़ी मात्रा भी समय से पहले जन्म का कारण बन सकती है. इसके कारण बहुत कम वजन के बच्चे भी जन्म ले सकते हैं. ये बच्चे जीवन भर हेल्थ प्रॉब्लम्स से पीड़ित रह सकते हैं. इन हेल्थ प्रॉब्लम्स में धीमा दिमागी विकास, सीखने में देरी, डायबिटीज, दिल की समस्या और कमजोर इम्यून सिस्टम शामिल होता है.
बच्चे को कैसे प्रभावित करता है आर्सेनिक? स्टडी में बताया गया है कि आर्सेनिक प्रेग्नेंसी के दौरान प्लेसेंटा (placenta) को क्रॉस कर सकता है. यानी यह सीधे बच्चे तक पहुंच सकता है और कई तरह के नुकसान कर सकता है. यह शरीर में हार्मोनल बैलेंस को बिगाड़ सकता है, डीएनए और अंगों के डेवलपमेंट में बाधा डाल सकता है, पोषक तत्वों को शरीर में ठीक से अब्सॉर्ब नहीं होने देता, सूजन पैदा करता है, जिससे समय से पहले डिलीवरी हो सकती है.
आर्सेनिक की कितनी मात्रा सुरक्षित? अमेरिका की EPA (एनवायरनमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी) के अनुसार, पानी में आर्सेनिक की अधिकतम 10 माइक्रोग्राम प्रति लीटर मात्रा सुरक्षित मानी जाती है. लेकिन इस नई रिसर्च में पाया गया कि सिर्फ 5 माइक्रोग्राम या उससे कम आर्सेनिक भी बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है. ऐसे मामलों में जन्म लेने वाले बच्चों का वजन कम होता है और उन्हें आगे चलकर ज्यादा हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









