
CSK vs SRH Live Score, IPL 2025: आईपीएल में आज 2 फिसड्डी टीमों की टक्कर... थोड़ी देर में होगा टॉस
AajTak
आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर है. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबतक 21 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान सीएसके ने 15 मैचों में जीत हासिल की.
Chennai Super Kings (CSK) vs Sunrisers Hyderabad (SRH) Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-43 में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेपॉक) में है. इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने जा रहे हैं. वहीं पैट कमिंस के कंधों पर सनराइजर्स हैदराबाद की बागडोर है.
मौजूदा सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन खराब रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अबतक 8 में से दो मुकाबले जीते हैं और वो पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. उधर सनराइजर्स हैदराबाद को भी 8 में से 2 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है और वो अंकतालिका में 9वें नंबर पर है. चेन्नई-हैदराबाद मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवर्टन, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा.
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबतक 21 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 मैचों में जीत हासिल की. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को छह मैचों में जीत मिली है. पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे, जिसमें स्कोर 1-1 से बराबर रहा था.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, आयुष म्हात्रे, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, जेमी ओवर्टन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अंशुल कम्बोज, श्रेयस गोपाल, सैम करन, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस, डेवाल्ड ब्रेविस, शेख रशीद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












