
CSK IPL 2024 Play off Scenario: धोनी के निचले क्रम में खेलने से चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ के पड़े लाले, आईपीएल से बाहर होने का खतरा मंडराया? जानें कैसे
AajTak
IPL 2024 playoffs Scenarios: आईपीएल 2024 में महेंद्र सिंह धोनी का ऊपरी क्रम पर ना खेलना रहस्य बना हुआ है. उनके निचले क्रम में बैटिंग करने पर फैन्स से लेकर उनके पूर्व टीममेट भी नाराज हैं. चेन्नई को अपने पिछले 6 में से 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
MS Dhoni IPL 2024, IPL Playoffs 2024: महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल 2024 में निचले क्रम पर आकर बल्लेबाजी करना गुजरात के खिलाफ भी जारी रहा. वह 10 मई को हुए गुजरात के खिलाफ मैच में भी 8वें नंबर पर आए. खास बात यह रही है धोनी का स्ट्राइक गुजरात और चेन्नई के मैच में सभी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रहा.
सोशल मीडिया पर फैन्स धोनी के नीचे आकर खेलने से नाराज दिखे. वहीं इससे कहीं ना कहीं चेन्नई का प्लेऑफ समीकरण भी गड़बड़ा गया है. धोनी अगर ऊपर आते हैं तो जाहिर है कि चेन्नई का नेट-रनरेट भी बेहतर रहेगा, वह तब और कारगर होगा जब प्लेऑफ के लिए दो टीमें बराबर पॉइंट्स पर होंगी.
Highlight Helicopter! 🦁🚁 #GTvCSK #WhistlePodu 🦁💛pic.twitter.com/rJT6IbVL4V
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मैच नंबर 59 चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच 10 मई को अहमदाबाद में खेला गया. इस मैच में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई को अपने घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 35 रनों से मात दी. इस मैच में भी महेंद्र सिंह धोनी आठवें नंबर पर खेलने आए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. धोनी का स्ट्राइक रेट इस दौरान 236.36 का रहा, जो इस मैच के शतकवीर शुभमन गिल और साई सुदर्शन से भी शानदार रहा. साई ने मैच में 201.96 तो गिल ने 189.09 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें धोनी के निचले क्रम पर खेलने को लेकर इस पूरे आईपीएल में कई बार सवाल उठ चुके हैं. यहां तक थाला के साथी रह चुके हरभजन सिंह और इरफान पठान भी उन पर बरस चुके हैं. बहरहाल, धोनी 10 मई को हुए मैच में भी उस समय खेलने उतरे जहां से लगभग चेन्नई के लिए मैच खत्म हो चुका था. धोनी जब आए तब मैच में केवल 20 गेंदें बाकी थी और उनकी टीम को जीत के लिए 67 रन चाहिए थे.
धोनी ने गुजरात के खिलाफ 11 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली. इसमें एक चौका और 3 छक्का शामिल रहा, धोनी का स्ट्राइक रेट भी 236.36 का रहा. ऐसे में सवाल है कि जब पूरा मैच ही खत्म हो जा रहा है तब उस मौके पर आकर रन बनाने से क्या फायदा?
His Kingdom everywhere he goes! 🦁👑 #GTvCSK #ThalaForever pic.twitter.com/PkepU8u4cm

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











