
CSK से विवाद, यूट्यब चैनल या ट्रेड का चक्कर... रविचंद्रन अश्विन के IPL रिटायरमेंट की असली कहानी क्या है?
AajTak
Ravichandran Ashwin IPL Retirememt Reason: रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार (27 अगस्त) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से रिटायर होने का फैसला किया है. लेकिन सवाल है कि अश्विन के रिटायरमेंट की असली वजह क्या रही? उम्मीद है कि अश्विन इस बारे में अपने यूट्यब चैनल पर आने वाले दिनों में बताएंगे.
R Ashiwn IPL Retiremement controversy: 'मैं काफी उम्रदराज हो चुका था, बार-बार टूर पर जाना और ज्यादातर बाहर बैठना, मुझे बहुत खलने लगा था. ऐसा नहीं था कि मैं टीम में कंट्रीब्यूट नहीं करना चाहता था, लेकिन फिर आप सोचने लगते हैं कि क्या घर पर बच्चों के साथ समय बिताना बेहतर है. वो भी बड़े हो रहे हैं और मैं यहां बैठा क्या कर रहा हूं? तो मैंने महसूस किया कि बस अब… मेरे मन में हमेशा था कि 34-35 की उम्र में रिटायर हो जाऊंगा. लेकिन बीच में लगातार न खेल पाने की वजह से फैसला कर लिया…".
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने यह बातें अपने यूट्यब चैनल पर राहुल द्रविड़ से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर कही थीं.
अब अश्विन ने बुधवार (27 अगस्त) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से रिटायर होने का फैसला किया है. अश्विन ने IPL से रिटायर होने का फैसला किया है. टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रहे अश्विन ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि दुनिया भर की अलग-अलग लीगों में खेल के नए अनुभवों का उनका सफर आज से शुरू हो रहा है.
क्या CSK में खुश नहीं थे अश्विन? लेकिन इन सबके बीच एक सवाल यह भी है कि आखिर CSK टीम पर जो उनकी बयानबाजी रही, उनका यूट्यब चैनल और ट्रेड किए जाने की अफवाह तो उनके IPL रिटायरमेंट की वजह नहीं रही. ध्यान रहे पिछले आईपीएल सीजन में अश्विन की उनके यूट्यूब चैनल के कारण आलोचना हुई थी. अश्विन के साथ उनके चैनल के विश्लेषक प्रसन्ना अगोरम ने तब कहा था नूर अहमद की टीम में जरूरत नहीं थी.यह भी पढ़ें: R Ashwin IPL Retirement: 'हर अंत एक नई शुरुआत...', रविचंद्रन अश्विन ने IPL को कहा अलविदा, रिटायरमेंट पोस्ट में कही ये बात
वहीं, इसी महीने की शुरुआत में ऐसी भी खबरें आईं कि अश्विन ने 2026 सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स से खुद को लेकर क्लियरटी मांगी थी. क्रिकइंफो की रिपोर्ट में कहा गया था IPL 2026 में उन्हें कैसे इस्तेमाल करने की प्लानिंग पूछी थी. अश्विन ने CSK से कह दिया है कि अगर वह उनकी योजनाओं में फिट नहीं बैठते तो उन्हें अलग होने में कोई दिक्कत नहीं है.
अश्विन ने इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए डेवाल्ड ब्रेविस के टीम में शामिल करने को लेकर भी बयानबाजी की थी. वहीं, CSK ने कहा तब कहा था कि उन्होंने पूरा नियम-कायदा अपनाकर ही ब्रेविस को साइन किया था. गुरजपनीत को 2.20 करोड़ में खरीदा गया था और उनके चोटिल होकर बाहर होने के बाद उतनी ही रकम ब्रेविस को दी गई. विवाद बढ़ने पर बाद में अश्विन ने भी सफाई दी थी कि. अश्विन ने कहा था कि उनकी तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और गलत मतलब निकाला गया.

Virat kohli instagram deactivate: विराट कोहली (Virat Kohli) का इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट अचानक गायब होने से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. 270 मिलियन फॉलोअर्स वाला अकाउंट “Profile isn’t available” दिखा रहा है. कोहली या इंस्टाग्राम की ओर से कोई बयान नहीं आया है. भाई विकास का अकाउंट भी नजर नहीं आ रहा, जिससे सस्पेंस और गहरा गया.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की दौड़ अपने निर्णायक मोड़ पर है. ग्रुप-2 में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला मुकाबला बेहद अहम होगा. वहीं ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया के बाद सिर्फ एक स्थान बचा है, जिसके लिए अफगानिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच कड़ी टक्कर है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.










