
CrPC Section 23: जानें, क्या है सीआरपीसी की धारा 23?
AajTak
CrPC में धारा 23 (Section 23) कार्यपालक मजिस्ट्रेटों (Executive Magistrate) के बारे में जानकारी देती है. आइए जानते हैं कि सीआरपीसी की धारा 23 (Section 23) क्या बताती है?
Code of Criminal Procedure यानी दंड प्रक्रिया संहिता में मजिस्ट्रेट (Magistrate) और अदालत (Court) की प्रक्रिया और उनसे जुड़े प्रावधान (Provision) मिलते हैं. CrPC में धारा 23 (Section 23) कार्यपालक मजिस्ट्रेटों (Executive Magistrate) के बारे में जानकारी देती है. आइए जानते हैं कि सीआरपीसी की धारा 23 (Section 23) क्या बताती है?
सीआरपीसी की धारा 23 (CrPC Section 23) दंड प्रक्रिया संहिता (Code of Criminal Procedure) की धारा 23 (Section 23) हमें 'कार्यपालक मजिस्ट्रेट का अधीनस्थ होना' (Subordination of Executive Magistrates) बताती है और उसे परिभाषित करती है.
(1) अपर जिला मजिस्ट्रेटों (Additional District Magistrates) से भिन्न सब कार्यपालक मजिस्ट्रेट (Sub Executive Magistrate), जिला मजिस्ट्रेट (District Magistrate) के अधीनस्थ (Subordinate) होंगे और (उपखंड मजिस्ट्रेट से अलग) प्रत्येक कार्यपालक मजिस्ट्रेट (Executive Magistrate), जो उपखंड में शक्ति (Power) का प्रयोग कर रहा है, जिला मजिस्ट्रेट के साधारण नियंत्रण के अधीन रहते हुए, उपखंड मजिस्ट्रेट (Sub-Divisional Magistrate) के भी अधीनस्थ होगा.
(2) जिला मजिस्ट्रेट (District Magistrate) अपने अधीनस्थ (Subordinate) कार्यपालक मजिस्ट्रेटों (Executive Magistrates) में कार्य के वितरण के बारे में और अपर जिला मजिस्ट्रेट (Additional District Magistrate) को कार्य के आवंटन के बारे में समय-समय पर इस संहिता से संगत नियम बना सकता है या विशेष आदेश दे सकता है.
इसे भी पढ़ें--- CrPC Section 22: जानिए, क्या है सीआरपीसी की धारा 22?
क्या होती है सीआरपीसी (CrPC) सीआरपीसी (CRPC) अंग्रेजी का शब्द है. जिसकी फुल फॉर्म Code of Criminal Procedure (कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर) होती है. इसे हिंदी में 'दंड प्रक्रिया संहिता' कहा जाता है. CrPC में 37 अध्याय (Chapter) हैं, जिनके अधीन कुल 484 धाराएं (Sections) मौजूद हैं. जब कोई अपराध होता है, तो हमेशा दो प्रक्रियाएं होती हैं, एक तो पुलिस अपराध (Crime) की जांच करने में अपनाती है, जो पीड़ित (Victim) से संबंधित होती है और दूसरी प्रक्रिया आरोपी (Accused) के संबंध में होती है. सीआरपीसी (CrPC) में इन प्रक्रियाओं का ब्योरा दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर के पूंछ और सांबा जिलों में भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने से सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट मोड पर हैं. LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रोन मंडराने के बाद सुरक्षा बलों ने एंटी-ड्रोन सिस्टम सक्रिय कर दिया. इससे पहले राजौरी में भी संदिग्ध ड्रोन देखे गए थे, जिन्हें रोकने के लिए सेना ने फायरिंग की थी.

साढ़े तीन बजे तक BMC के चुनाव में मतदान प्रतिशत 41.08% था. महाराष्ट्र के कुल 29 नगर निगमों के चुनाव में 46 से 50 प्रतिशत के बीच वोटिंग हुई है. बीजेपी गठबंधन को 131 से 151 सीटें मिलने की संभावना बताई जा रही है. वहीं, UBT को 58 से 68 सीटें मिलने का अनुमान है. बीएमसी चुनाव में मराठी मतदाताओं ने ठाकरे बंधुओं को लगभग 49 प्रतिशत वोट दिया है. इसके विपरीत, 68 प्रतिशत उत्तर भारतीय मतदाताओं ने बीजेपी गठबंधन को अपना समर्थन दिया है. इन आंकड़ों से चुनाव के नतीजों का अनुमान लगाया जा सकता है.

ईरान में अमेरिकी हमले और विरोध प्रदर्शनों के चलते विदेश मंत्रालय भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रूप से देश वापस लाने की योजना बना रहा है. इसके लिए आपातकालीन योजना तैयार की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईरान से निकाले जाने वाले भारतीयों का पहला जत्था जल्द ही देश लौट सकता है. तेहरान में भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्रों से संपर्क करना शुरू कर दिया है ताकि यह समझा जा सके कि कौन देश छोड़ना चाहता है.










